scorecardresearch
 

एक गलतफहमी और म्यांमार की सीमा पर फिर चली गोली

बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर बुधवार को दोनों देशों के प्रहरियों के बीच गोलीबारी होने से एक बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड घायल हो गया, जबकि एक अन्य को म्यांमार द्वारा पकड़ लिया गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर बुधवार को दोनों देशों के प्रहरियों के बीच गोलीबारी होने से एक बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड घायल हो गया, जबकि एक अन्य को म्यांमार द्वारा पकड़ लिया गया.

Advertisement

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के स्थानीय संचालन निदेशक इकराम खान ने कहा कि यह गोलीबारी पूरी तरह गलतफहमी का नतीजा है. गवाहों ने भी इसकी पुष्टि की. स्थानीय मछुआरों ने बताया कि दोनों देशों को बांटने वाली नदी नफ में एक बांग्लादेशी गश्ती नौका पर म्यांमार सीमा गार्डों ने भूलवश तस्कर समझकर गोलियां चला दीं. जिस क्षेत्र में गोलीबारी हुई वह दोनों देशों के बीच तस्करी करने वालों को लेकर कुख्यात है.

हालांकि, सीमा प्रहरियों के बीच संघर्ष बिरले ही होता है. बांग्लादेश के दक्षिण पूर्व कोक्स बाजार जिले में इस संघर्ष में एक व्यक्ति को गोली लगी. बांग्लादेश बल के प्रवक्ता अबू रूसेल ने कहा, 'हमारे सैनिकों ने जवाब में गोलियां चलाईं. एक व्यक्ति विप्लब कुमार को सिर और दाहिने हाथ में गोली लगी. एक अन्य बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड अब्दुर रजाज को म्यांमार बॉर्डर गार्ड पुलिस अपने एक कैंप में ले गई. खान ने कहा कि इस मुद्दे को फ्लैग मीटिंग में सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement