scorecardresearch
 

अब गोलीबारी से थर्राया बोस्‍टन, अफसर की मौत

मैराथन के दौरान सोमवार को  हुए धमाकों के बाद अब अमेरिका का बोस्टन शहर शुक्रवार को गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) परिसर में गोलीबारी की एक घटना में एक कैंपस पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

मैराथन के दौरान सोमवार को हुए धमाकों के बाद अब अमेरिका का बोस्टन शहर शुक्रवार को गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) परिसर में गोलीबारी की एक घटना में एक कैंपस पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई. गौरतलब है कि बोस्‍टन सोमवार को मैराथन के दौरान दो धमाकों से दहल उठा था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्‍य घायल हो गए थे.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी हंगामे की जानकारी मिलने पर वहां गए थे, जब उन्हें गोलियों से भून दिया गया. अधिकारी को कई गोलियां लगीं और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि गोलीबारी के बाद राज्य पुलिस और एफबीआई को बुलाया गया. कैंपस पुलिसकर्मी उन्हें परिसर में भवन 32 के निकट पड़ा मिला. उसे मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया.

मैसाचुसेट्स प्रांतीय पुलिस और कैंब्रिज पुलिस गोलीबारी की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक और कोई शिकार नहीं हुआ है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

शहर में एफबीआई और नेशनल गार्ड के अधिकारियों का जमावड़ा देखा गया. एमआईटी की वेबसाइट पर पोस्ट की गई गोलीबारी की घटना से जुड़ी सूचना के मुताबिक एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. संस्थान ने अपने छात्रों और संकाय सदस्यों को अगले नोटिस तक परिसर में ही रहने को कहा है.

Advertisement
Advertisement