scorecardresearch
 

अमेरिका में यहूदी धर्मस्थल के पास फायरिंग, अबतक 4 लोगों की मौत

पिट्सबर्ग पुलिस ने स्थानीय लोगों को आगाह किया है वे इस वक्त घरों से बाहर ना निकले. अमेरिकी पुलिस घटनास्थल पर तलाशी अभियान चला रही है.

Advertisement
X
पिट्सबर्ग में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंच गये हैं (Photo:रॉयटर्स)
पिट्सबर्ग में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंच गये हैं (Photo:रॉयटर्स)

Advertisement

अमेरिका के पिट्सबर्ग में गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पिट्सबर्ग पुलिस के मुताबिक फायरिंग की ये घटना एक यहूदी धर्मस्थल के पास हुई है. घटना अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 9 बजे की है.

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने 12 लोगों को निशाना बनाया है, जिसमें 3 पुलिस अधिकारी भी शमिल हैं. पिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट जारी कर कहा है कि विलकिन्स और शेडी इलाके में एक शूटर मौजूद है, कृपया उस इलाके की ओर ना जाएं. पिट्सबर्ग के मेयर ने कहा है कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है.

पिट्सबर्ग पुलिस के अधिकारी जैसन लैंडो ने बताया कि हादसे में कई कैजुलिटी हुई हैं, घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों को रवाना कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर से बाहर ना निकलें. इस घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया है. ट्रंप ने लिखा, "पेंसिलवानिया के पिट्सबर्ग की घटना पर मेरी नजर है. लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां घटनास्थल पर हैं. इस इलाके के लोगों को सतर्क रहना चाहिए, मालूम होता है कि यहां कई लोगों को गोलियां लगी है, शूटर से सावधान रहें."

Advertisement

एक दूसरे ट्वीट में ट्रंप ने कहा है कि पिट्सबर्ग की घटना उम्मीद से ज्यादा ह्रदय विदारक मालूम पड़ती है. ट्रंप ने लिखा, "मैंने मेयर और गवर्नर से बात की है और उन्हें कहा है कि संघीय सरकार हमेशा से उनके साथ थी और रहेगी. मैं इस मामले पर मीडिया से बात करूंगा."

Advertisement
Advertisement