लगातार हो रहे विरोध के बावजूद चीन ने आखिरकार हांगकांग में अपने कानून को लागू कर ही दिया है. चीन के द्वारा लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का हांगकांग में विरोध हो रहा था और बुधवार को इसके तहत पहली गिरफ्तारी भी कर ली गई. यहां एक शख्स हांगकांग की आज़ादी की मांग करते हुए झंडा लेकर खड़ा था, जिसे कानून का उल्लंघन मानकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बीते दिनों ही चीनी संसद ने इस कानून को सर्वसम्मति से पास किया और अब ये कानून लागू हो गया है. इस दौरान हांगकांग के कॉज़वे बे इलाके में जब एक शख्स इस कानून के विरोध में झंडा लेकर खड़ा था, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
#BREAKING: A man was arrested for holding a #HKIndependence flag in #CausewayBay, Hong Kong, violating the #NationalSecurityLaw. This is the first arrest made since the law has come into force. pic.twitter.com/C0ezm3SGDm
— Hong Kong Police Force (@hkpoliceforce) July 1, 2020
आपको बता दें कि चीन के द्वारा जो कानून लागू किया गया है, उसपर हांगकांग प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. सीधा चीनी पुलिस और प्रशासन इसके तहत किसी भी हांगकांग निवासी पर कार्रवाई कर सकता है. इस कानून के तहत अगर कोई भी व्यक्ति चीन की कम्युनिस्ट सरकार का विरोध करता है या फिर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, तो उस पर एक्शन लिया जा सकता है.
साथ ही सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ और आगजनी को आतंकवाद की श्रेणी में डाला गया है. इसके अलावा चीनी पुलिस इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर सकती है. इस कानून का यहां पर पिछले साल से ही विरोध हो रहा है, लेकिन चीन इस पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हटा है.
ये भी पढ़ें- हांगकांग में फिर उबाल, चीन के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी
अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने इस कानून के मसले पर चीन की आलोचना की है, लेकिन चीन किसी के आगे नहीं झुका.
यहां तक कि अमेरिका ने तो काफी प्रतिबंध लगाने की बात भी कह दी है, कुछ चीनी अधिकारियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी है. चीन ने दो टूक कहा है कि ये उसका आंतरिक मामला है और वो किसी देश का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा.