मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों का पहला जत्था मालदीव से वापस आ गया है. मालदीव की मीडिया ने सोमवार को बताया कि भारत की तरफ से द्वीप देश को उपहार में दिए गए हेलिकॉप्टर का संचालन कर रहे सैनिक भारत रवाना हो गए. रवाना होने से पहले सैनिकों ने हेलिकॉप्टर का संचालन भारत के टेक्निकल एक्सपर्ट टीम को सौंप दिया है.
मालदीव की सेना मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के एक मीडिया अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अड्डू शहर में तैनात लगभग 25 भारतीय सैनिक भारत के टेक्निकल एक्सपर्ट टीम को हेलीकॉप्टर का संचालन सौंपने के बाद अब भारत वापस आ गए हैं.
हालांकि, भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से फिलहाल इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
एमएनडीएफ अधिकारी ने कहा कि जैसा कि दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी, भारतीय सैन्य टुकड़ी ने 10 मार्च से पहले देश छोड़ दिया. अब से, हेलीकॉप्टरों का संचालन भारत की टेक्निकल एक्सपर्ट टीम करेगी जिन्हें सैनिकों के बदले में मालदीव में भेजा गया है.
अधिकारी ने आगे कहा कि मालदीव में अन्य जगहों पर तैनात बाकी भारतीय सैनिक भी 10 मई तक वापस चले जाएंगे.
'सादे कपड़ों में भी कोई भारतीय सैनिक मालदीव में नहीं रहेगा'
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, जिन्हें चीन समर्थक माना जाता है, ने हाल ही में कहा है कि 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैनिक, यहां तक कि सादे कपड़ों में भी कोई सैनिक उनके देश में मौजूद नहीं रहेगा.
पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था, '10 मई तक देश में कोई भी भारतीय सैनिक नहीं होगा, न तो वर्दी में और न ही सादे कपड़ों में. भारतीय सेना इस देश में किसी भी प्रकार के कपड़े पहनकर नहीं रहेगी. मैं यह बात विश्वास के साथ कह रहा हूं.'
उच्च स्तरीय बैठकों के बाद दोनों देशों के बीच बनी सहमति
दोनों देशों के बीच भारतीय सैनिकों की मालदीव से वापसी और उनके जगह पर भारतीय हेलिकॉप्टरों के संचालन के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट टीम को भेजने को लेकर सहमति कई दौर की बातचीत के बाद बनी है.
दोनों पक्षों के बीच 2 फरवरी को नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत 10 मई तक मालदीव में तीन विमानन प्लेटफार्म से अपने सैनिकों को वापस बुला लेगा और उनकी जगह भारत की टेक्निकल टीम यह जिम्मा संभालेगी. मंत्रालय ने कहा था कि 10 मार्च तक सैनिकों की वापसी का पहला चरण पूरा हो जाएगा.
भारत इस शर्त पर मालदीव से अपने सैनिकों को हटाने पर सहमत हुआ था कि हेलिकॉप्टरों को संचालित करने के लिए सैनिकों के बराबर संख्या में अपने नागरिकों को वहां रखेगा.
राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत से मालदीव में मौजूद 89 सैनिकों को वापस लेने के लिए कहा है. साथ ही मालदीव भारतीय सैनिकों को टेक्निकल एक्सपर्ट्स के साथ बदलने और मानवीय और चिकित्सा निकासी सेवाएं देने वाले भारत के दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान के संचालन को जारी रखने पर सहमत हुआ है.