scorecardresearch
 

मिशेल ओबामा बोलीं, पहली महिला राष्ट्रपति के लिए तैयार है अमेरिका

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि अमेरिका को जितनी जल्दी हो एक महिला राष्ट्रपति को चुनना चाहिए और देश इसके लिए तैयार है.

Advertisement
X
Michelle Obama
Michelle Obama

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि अमेरिका को जितनी जल्दी हो एक महिला राष्ट्रपति को चुनना चाहिए और देश इसके लिए तैयार है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है.

Advertisement

राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ने कहा, जितनी जल्दी हो सके, ऐसा होना चाहिए. उनकी यह टिप्पणी एक सवाल के जवाब में आई जिसमें उनसे पूछा गया था कि देश में कब एक महिला इस सर्वोच्च पद के लिए चुनी जाएगी.

व्हाइट हाउस में कामकाजी परिवार सम्मेलन में मौजूद लोगों की तालियों के बीच मिशेल ने कहा, 'मैं समझती हूं कि देश तैयार है. देश ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए तैयार है जो इस कार्य को कर सकता है. हमने यह सीखा है कि कोई भी जो काम कर सकता है, वह किसी नस्ल, लिंग, पृष्ठभूमि या सामाजिक आर्थिक दर्जे से जुड़ा नहीं होता है.'

Advertisement
Advertisement