scorecardresearch
 

मंगल पर जाने के लिए लगा लोगों का तांता

क्‍या आप मंगल ग्रह पर जाना चाहते हैं? अगर हां, तो अब आपका ये सपना जल्‍द पूरा हो सकता है. दरअसल, एक कंपनी जल्द ही इसके लिए आवेदन मंगाने वाली है. हालांकि कंपनी को अभी से ढेरों आवेदन मिल चुके हैं.

Advertisement
X
मंगल
मंगल

क्‍या आप मंगल ग्रह पर जाना चाहते हैं? अगर हां, तो अब आपका ये सपना जल्‍द पूरा हो सकता है. दरअसल, एक कंपनी जल्द ही इसके लिए आवेदन मंगाने वाली है. हालांकि कंपनी को अभी से ढेरों आवेदन मिल चुके हैं.

Advertisement

योजना के तहत एक पुरुष और एक महिला को 501 दिनों के ट्रिप पर भेजा जाएगा. साल 2018 में होने वाली इस यात्रा के दौरान खूबसूरत मंगल गृह की सैर कराई जाएगी.

साल 2001 में स्‍पेस की सैर करने वाले पहले शख्‍स रह चुके अरबपति डेनिस टीटो इस ट्रिप का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में 'मिशन फॉर अमेरिका' नाम से इस योजना की शुरुआत की थी.

बावजूद इसके कि यह यात्रा काफी मुश्किल है, आवेदनों का अंबार लग गया है. और तो और कंपनी ने अभी आवेदन मंगवाए भी नहीं हैं. लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक चुने गए कपल को एक साल से भी ज्‍यादा वक्‍त एक स्‍पेस शटल में बिताना होगा. यही नहीं सांस लेने के लिए रिसाइकल्‍ड हवा, खाने को डिहाइड्रेटेड फूड और अपनी ही प्‍यूरिफाइड यूरिन पीने को मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement