scorecardresearch
 

हवाना पहुंचे ओबामा, 88 सालों में US राष्ट्रपति की पहली क्यूबा यात्रा

ओबामा के दौरे के विरोध में हवाना में प्रदर्शन भी हुआ. पुलिस ने 200 से ज्यादा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा की ऐतिहासिक दो दिन की यात्रा पर रविवार रात को हवाना पहुंच गए. पिाछले 88 सालों में यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली क्यूबा यात्रा है.

पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया
ओबामा के दौरे के विरोध में हवाना में प्रदर्शन भी हुआ. पुलिस ने 200 से ज्यादा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया है.

जरूर पढ़ें: ओबामा को इसलिए कौंधा क्‍यूबा...

1959 में खत्म हुए थे दोनों देशों के राजनयिक संबंध
1959 में क्यूबा क्रांति के बाद दोनों देशों के बीच सभी तरह के रिश्ते खत्म हो गए थे. क्यूबा के राष्ट्रपति रउल कास्त्रो और ओबामा ने दिसंबर 2014 में पुरानी कड़वाहट को भुलाकर फिर से संबंध बहाल करने पर सहमति जताई थी.

Advertisement

अमेरिका-क्यूबा में हो चुके हैं कई अहम समझौते
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे से दोनों देशों के बीच किसी अहम समझौते की उम्मीद नहीं है, लेकिन 57 सालों से चल रही रंजिश को खत्म करने में यह दौरा अहम भूमिका निभाएगा. हालांकि दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीने में टेलीकॉम समझौता, हवाई संपर्क और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग जैसे कई अहम समझौते हुए हैं.

ओबामा के एजेंडे में ग्वांतानामो बे शामिल नहीं
ओबामा पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनके एजेंडे में ग्वांतानामो बे के नौसैन्य अड्डे का मुद्दा शामिल नहीं है. ओबामा मंगलवार को क्यूबा के सरकारी टीवी चैनल पर संबोधन भी देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बेसबॉल मैच का आनंद भी उठाएंगे.

क्यूबा सरकार से अब भी हमारे मतभेद: ओबामा
ओबामा ने क्यूबा रवाना होने से पहले ट्वीट किया था, 'क्यूबा सरकार के साथ हमारे मतभेद अब भी हैं, जिन्हें मैं सीधे तौर पर उठाऊंगा. अमेरिका विश्व भर में मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाता रहेगा.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'अगले महीने, मैं क्यूबा की यात्रा पर जाऊंगा, जो क्यूबा के लोगों के जीवन में सुधार की दिशा में एक प्रयास है.'

Advertisement
Advertisement