scorecardresearch
 

लीबिया में बड़ा समुद्री जहाज डूबा, 700 लोगों की मौत की आशंका

लीबिया में एक बड़ा समुद्री जहाज हादसे का शि‍कार हो गया. बीच समुद्र में जहाज डूब गया, आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में जहाज पर सवार करीब 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लीबिया में प्रवासियों को लेकर जा रहा एक बड़ा जहाज हादसे का शि‍कार हो गया. बीच समुद्र में जहाज डूब गया, आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में जहाज पर सवार करीब 700 लोगों की मौत हो गई है. जहाज के डूबने की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

बताया जाता है कि यह दुर्घटना तब हुई जब जहाज इटली के लैंपेड्यूसा तट से करीब 120 मील की दूरी पर थी. हादसे के बाद अब तक 28 लोगों को बचाया गया है.

बचाए गए लोगों ने बताया कि जहाज में एक ओर भार बढ़ने के कारण वह पलट गया. हालांकि कुछ लोग डेक पर फंसे रहे और उन्हें बाद में बाहर निकाला गया. फिलहाल इटली के कोस्टगार्ड और नेवी राहत बचाव कार्य में जुटी है. 

-इनपुट एएफएपी

Advertisement
Advertisement