scorecardresearch
 

अर्जेंटीना: पांच Rugby प्लेयर्स को उम्रकैद की सजा, छात्र की पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

अर्जेंटीना के एक नाइट क्लब में आरोपी खिलाड़ियों का मृतक छात्र से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद क्लब ने सभी को बाहर निकाल दिया था. आरोप है कि उक्त खिलाड़ियों ने मृतक को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों ने ब्यूनस आर्यस की सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा काटा था.

Advertisement
X
खिलाड़ियों पर फर्नांडो बेज सोसा की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है (प्रतिकात्मक तस्वीर)
खिलाड़ियों पर फर्नांडो बेज सोसा की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है (प्रतिकात्मक तस्वीर)

तीन साल पहले एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया. इस मामले में अर्जेंटीना के आठ रग्बी प्लेयर्स आरोपी थे, जिनमें से कोर्ट ने 5 को उम्र कैद की सजा सुनाई है. दरअसल, 21 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों पर 18 जनवरी, 2020 को विला गेसेल में 18 वर्षीय लॉ स्टूडेंट फर्नांडो बेज सोसा की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एक नाइट क्लब में आरोपी खिलाड़ियों का मृतक छात्र से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद क्लब ने सभी को बाहर निकाल दिया था. आरोप है कि उक्त खिलाड़ियों ने मृतक को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों ने ब्यूनस आर्यस की सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा काटा था. जिसके बाद पुलिस ने आठों खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था.

फ्रांस 24 की रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया था कि आरोपी खिलाड़ी मृतक पर नस्लीय टिप्पणी कर रहे थे. बता दें कि रग्बी अर्जेंटीना में प्रसिद्ध खेल है, जिसे पारंपरिक रूप से अमीर अभिजात वर्ग द्वारा खेला और देखा जाता है. इस घटना के बाद देश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. पीड़ित परिवार कोर्ट से आरोपियों को उम्र कैद की सजा की मांग कर रहा था.

Advertisement

वहीं कोर्ट में बचाव पक्ष के वकीलों ने तर्क दिया था कि अपराध में पूर्वचिंतन सिद्ध नहीं हुआ है और उन्होंने अदालत से इस अपराध के लिए हल्की सजा देने का अनुरोध किया था. साथ ही आरोपियों ने भी कबूला था कि उनका इरादा छात्र को मारने का नहीं था, वहीं कुछ ने उससे मारपीट करने से भी इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement