इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में हमले जारी हैं. गाजा में एक वैन पर एयस्ट्राइक की गई है, जिसमें 5 पत्रकारों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है इस एयरस्ट्राइक को एक अस्पताल के पास अंजाम दिया गया है.
स्थानीय अधिकारियों ने एजेंसी को बताया है कि वैन में मौजूद सभी पत्रकार कवरेज के लिए वहां पहुंचे थे, इस दौरान ही उनके वाहन को निशाना बनाया गया. स्थानीय लोग और फिलिस्तानी के अधिकारियों का दावा है कि ये एयरस्ट्राइक इजरायल ने की है, हालांकि, अब तक इजरायल की तरफ से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि एयरस्ट्राइक आज (26 दिसंबर) सुबह-सुबह कई गई है. सभी पत्रकार वैन में सवार होकर मध्य गाजा के नुसेरत में अल-अवदा अस्पताल के पास कवरेज के लिए पहुंचे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वैन पर मीडिया का टैग भी लगा हुआ था.
राहत शिविर की कवरेज के लिए पहुंचे थे पत्रकार
जानकारी के मुताबिक पत्रकार अस्पताल के पास राहत शिविर में कवरेज के लिए पहुंचे थे. सभी पत्रकार अल-कुद्स अल-यूम टेलीविजन चैनल के लिए काम करते थे. इस हमले के अलावा गाजा के जितून में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए. इस अटैक में 20 लोग घायल भी हुए हैं. 20 लोगों के घायल होने से आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की तादाद बढ़ भी सकती है. बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.
हमास के हमले में मारे गए थे एक हजार से ज्यादा लोग
बता दें कि इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमास के हमले के बाद से दोनों के बीच भीषण जंग जारी है. हमास के इस हमले में इजरायल के एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. तब से लेकर अब तक इजरायल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है. इजरायल का कहना है कि जब तक उसे बंधक बनाए गए इजरायली नागरिक वापस नहीं किए जाते, तब तक गाजा और हमास के ठिकानों पर हमला नहीं रुकेगा.