पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स ने पाकिस्तानी तालिबान के पांच आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तान रेंजर्स के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से को बताया कि मारे गए तीन आतंकियों की पहचान उमरजादा, खलील और हैदर के रूप में हुई है जिन्हें मंगोपीर इलाके में मार गिराया गया.
उन्होंने कहा, ‘वे शहर में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. उन्हें रेंजर्स ने एक मुठभेड़ में मार गिराया.’ प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है.
उन्होंने कहा कि पेशावर के एक स्कूल में कल हुई आतंकवादी घटना के बाद कराची में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.
भाषा से इनपुट