scorecardresearch
 

कॉकपिट में 18 साल के लड़के ने की ऐसी गलती, फ्लाइट क्रैश, पायलट की मौत

फ्लाइट उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे 18 साल के एक छात्र ने टेक ऑफ के दौरान एक बड़ी गलती कर दी. इसकी वजह से फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई. इस एक्सीडेंट में 23 साल की महिला फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई है. महिला इंस्ट्रक्टर को फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का लाइसेंस इसी साल अप्रैल में मिला था.

Advertisement
X
हादसे में 23 साल की महिला पायलट की मौत हो गई (Credit- Pilot Viktoria/Instagram)
हादसे में 23 साल की महिला पायलट की मौत हो गई (Credit- Pilot Viktoria/Instagram)

18 साल के लड़के को फ्लाइट उड़ाने की ट्रेनिंग दे रही एक महिला इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई है. दरअसल, ट्रेनिंग क्लास के दौरान 18 साल के लड़के ने एयरक्राफ्ट नोज को ऊपर की तरफ बहुत ज्यादा मोड़ दिया था. इसकी वजह से फ्लाइट आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और फिर क्रैश हो गई.

Advertisement

यह घटना अमेरिकी राज्य वर्जीनिया की है. हादसे में मारी गई 23 साल की महिला पायलट का नाम विक्टोरिया थेरेसी इजाबेल लजुंगमैन है. वह मूलरूप से स्वीडन की रहनेवाली थीं. वर्जीनिया के हैम्पटन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के बाद वह फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनी थीं.

WMAR की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 6 अक्टूबर की शाम 3 बजे के करीब ट्रेनिंग के लिए महिला पायलट 18 साल के ओलुवागबोहुंमी अयोमाइड ओयबोड के साथ गई थीं. इसी दौरान हादसा हो गया.

फ्लाइट टेकऑफ के दौरान ओयबोड ने एयरक्राफ्ट की नाक को ऊपर की तरफ बहुत ज्यादा मोड़ दिया था. इसकी वजह से 100 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद ही फ्लाइट आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और फिर खाई में जाकर क्रैश हो गई.

कमर्शियल पायलट लजुंगमैन को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. लजुंगमैन के अलावा फ्लाइट पर 18 साल के दो युवक सवार थे. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को लोकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर लजुंगमैन अपनी जर्नी से जुड़ी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं. डेली प्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लजुंगमैन को इंस्ट्रक्टर का लाइसेंस इसी साल अप्रैल में मिला था. इससे पहले मार्च 2021 में उन्हें कमर्शियल लाइसेंस मिला था.

pilot

हादसे पर हैम्पटन यूनिवर्सिटी की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है. कहा गया- यूनिवर्सिटी को अपने दो छात्रों के साथ हुए दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट के बारे में जानकारी मिली है. एक्सीडेंट के वास्तविक कारणों के बारे में जांच की जा रही है. इधर क्रैश को लेकर अधिकारियों की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement