scorecardresearch
 

हिंद महासागर में गुम हुआ MH 370, सभी यात्रियों की मौत की आशंका: मलेशियाई PM

लापता मलेशियाई विमान MH 370 की खोज एक दुखद अंत पर जाकर खत्म होती दिख रही है. मलेशियाई प्रधानमंत्री की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक,  MH 370 दक्षिणी हिंद महासागर में कहीं खो गया है.

Advertisement
X

लापता मलेशियाई विमान MH 370 की खोज एक दुखद अंत पर जाकर खत्म होती दिख रही है. मलेशियाई प्रधानमंत्री की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक,  MH 370 दक्षिणी हिंद महासागर में कहीं खो गया है.

Advertisement

मलेशियाई पीएम ने यूके एयर एक्सीडेंट ब्रांच की रिसर्च का हवाला देते हुए सोमवार को ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी. मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने ट्वीट किया, 'गहरे दुख और खेद के साथ यह मानने का वक्त आ गया है कि MH 370 विमान हिंद महासागर में गुम हो गया है.'

 

नजीब रज्जाक ने कहा कि इस बारे में यात्रियों के परिवार वालों के सूचित कर दिया गया है. मलेशियाई सरकार मंगलवार को आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में ज्यादा जानकारी देगी.

 

रज्जाक ने एक ट्वीट में मीडिया से भी धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि ऐसे मुश्किल समय में पीड़ितों के परिवार वालों की निजता का ख्याल रखा जाए.

Advertisement

 

गौरतलब है कि मलेशियन एयरलाइन की MH 370 फ्लाइट 8 मार्च से लापता है. विमान ने मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट में 239 लोग सवार थे और विमान उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही रडार से लापता हो गया था. हालांकी अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि विमान किसी हादसे का शिकार हुआ है या इसके पीछे कोई साजिश है. माना जा रहा है कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलेशियाई पीएम इस बारे में कोई जानकारी दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement