लापता मलेशियाई विमान MH 370 की खोज एक दुखद अंत पर जाकर खत्म होती दिख रही है. मलेशियाई प्रधानमंत्री की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, MH 370 दक्षिणी हिंद महासागर में कहीं खो गया है.
मलेशियाई पीएम ने यूके एयर एक्सीडेंट ब्रांच की रिसर्च का हवाला देते हुए सोमवार को ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी. मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने ट्वीट किया, 'गहरे दुख और खेद के साथ यह मानने का वक्त आ गया है कि MH 370 विमान हिंद महासागर में गुम हो गया है.'
"With deep sadness and regret I must inform you that, according to this new data, flight #MH370 ended in the southern Indian Ocean."
— Mohd Najib Tun Razak (@NajibRazak) March 24, 2014
नजीब रज्जाक ने कहा कि इस बारे में यात्रियों के परिवार वालों के सूचित कर दिया गया है. मलेशियाई सरकार मंगलवार को आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में ज्यादा जानकारी देगी.
"@MAS have already spoken to the families of the passengers and crew to inform them of this development."
— Mohd Najib Tun Razak (@NajibRazak) March 24, 2014
रज्जाक ने एक ट्वीट में मीडिया से भी धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि ऐसे मुश्किल समय में पीड़ितों के परिवार वालों की निजता का ख्याल रखा जाए.
"I urge the media to respect their privacy, and to allow them the space they need at this difficult time." #MH370 - END -
— Mohd Najib Tun Razak (@NajibRazak) March 24, 2014
गौरतलब है कि मलेशियन एयरलाइन की MH 370 फ्लाइट 8 मार्च से लापता है. विमान ने मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट में 239 लोग सवार थे और विमान उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही रडार से लापता हो गया था. हालांकी अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि विमान किसी हादसे का शिकार हुआ है या इसके पीछे कोई साजिश है. माना जा रहा है कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलेशियाई पीएम इस बारे में कोई जानकारी दे सकते हैं.