उत्तरी अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद अचनाक आई बाढ़ में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारों लोग बेघर हो गए हैं. बीबीसी के मुताबिक जोवाजान प्रांत के गवर्नर बोयमुरोद कोयिनली ने बताया, 'हजारों लोग बेघर हो गए हैं और परेशानियों का सामना करने पर मजबूर हैं'. कोयिनली ने मरने वालो की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
तबाही से बचने के लिए लोग अपने घरों की छत पर आश्रय ले रहे हैं. हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को वहां से निकाला जा रहा है. इलाके में ज्यादातर घर मिट्टी के बने थे, जो बाढ़ में बह गए. वहीं तेज हवाओं के कारण सुदूर इलाकों में राहत और बचाव के काम में रुकावट आ रही है. धीरे-धीरे पश्चिमी इलाका भी बाढ़ की चपेट में आ रहा है.