scorecardresearch
 

न्यूड वीडियो सामने आया तो 15 साल की लड़की ने कर ली खुदकुशी

फलोरिडा में एक 15 साल की लड़की का नग्न वीडियो स्नैपचेट पर सामने आने के बाद उसने खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X

Advertisement

फलोरिडा में एक 15 साल की लड़की का नग्न वीडियो स्नैपचेट पर सामने आने के बाद उसने खुदकुशी कर ली.

फ्लोरिडा की रहने वाली 15 साल की एक लड़की का नहाते हुए चोरी से लिया गया वीडियो स्नैपचेट पर वायरल हो गया था. जिसके बाद उस लड़की ने खुदकुशी कर ली. एप पर वीडियो वायरल होने के चंद घंटों बाद ही फलोरिडा की इस लड़की ने अपनी जान ले ली.

गोली मारकर कर ली आत्महत्या
पीड़ित लड़की ने अपनी मां के पर्स से बंदूक निकाल कर अपने घर के बाथरूम में खुद को गोली मार ली. उसकी मां बताती हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को कमरा साफ करने के लिए रूम में भेजा था जिसके बाद वह वापस ही नहीं लौटी.

बिना मर्जी के लिए गए थे न्यूड फोटो
पीड़ित लड़की की मां कहती है कि मरने से कुछ घंटो पहले उनकी बेटी अपने दोस्तों से न्यूड तस्वीरों को लेकर कुछ बात कर रही थी जो उसकी मर्जी के बिना लिए गए थे. मां ने उससे पूछा भी कि मामला क्या है तो उसने खुल कर कुछ बताने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement