फ्लोरिडा में शनिवार को हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 1 महिला घायल है. रिवेरा बीच की पुलिस ने बताया कि विक्ट्री सिटी चर्च के नजदीक गोलीबारी हुई जिसमें 15 साल के एक लड़के और 47 साल के एक शख्स की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, फ्लोरिडा के एक चर्च में अंतिम संस्कार के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार दोपहर रिविएरा बीच के विक्टरी सिटी चर्च में गोलीबारी की यह घटना हुई.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: चीन में फंसा PAK स्टूडेंट बोला- शर्म करो सरकार, भारत से कुछ सीखो
13 राउंड फायरिंग की गई
दोनों घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि घायल महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. देर शनिवार तक इस वारदात में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर 13 राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी के पीछे पारिवारिक रंजिश वजह बताई जा रही है. कुछ लोग अंतिम संस्कार के लिए जुटे थे, इसी बीच गोलीबारी हुई और 2 लोग मारे गए.
पादरी टिवुअंट डी. लूपो ने फेसबुक पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि पारिवारिक विवाद के कारण अंतिम संस्कार में हिंसा की संभावना थी, इसलिए आर्म्ड सिक्योरिटी दी गई थी. एक पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.