scorecardresearch
 

FM Jaishankar Israel Visit: विदेश मंत्री जयशंकर ने यरूशलम में किया 'भूदान ग्रोव' पट्टिका का अनावरण

इजरायल की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (FM S Jaishankar) ने सोमवार को यरूशलम फॉरेस्ट में ‘भूदान ग्रोव (Bhoodan Grove)’ पट्टिका का अनावरण किया. वे अपने इजरायली समकक्ष याऐर लापिड से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
s jaishankar isarel visit
s jaishankar isarel visit
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इजरायल में एस जयशंकर ने किया 'भूदान ग्रोव' पट्टिका का अनावरण
  • पांच दिवसीय यात्रा पर हैं विदेश मंत्री जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने सोमवार को इजरायल के यरूशलम में ‘भूदान ग्रोव (Bhoodan Grove)’ पट्टिका का अनावरण किया. 

Advertisement

विकास के लिए गांव को बुनियादी इकाई मानने की महात्मा गांधी की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ‘भूदान और ग्रामदान’ जैसे सर्वोदय अभियान के समाजवादी विचारों के क्रियान्वयन के तरीके खोजने के दौरान इजरायल के अनेक जगहों पर गए. उन्होंने इजरायल के सामुदायिक और सहकारिता संस्थानों -किबुत्जिम और मोशाविम के अलग स्वरूपों के सामाजिक ढांचे का भी अध्ययन किया.

बता दें कि देश में सर्वोदय अभियान के नेता जयप्रकाश नारायण सितंबर 1958 में इजराइल के नौ दिवसीय दौरे पर गए थे. उनके दौरे के बाद 27 सदस्यीय सर्वोदय दल छह महीने के अध्ययन दौरे पर वहां गया था. भारत लौटने के दौरान इस दल ने 22 मई 1960 को ‘यरूशलम फॉरेस्ट’ में ‘भूदान ग्रोव’ के लिए पौधारोपण किया था.

विदेश मंत्री जयशंकर ने नारायण और भूदान कर्मियों के दौरे को इतिहास का एक ऐसा पहलू बताया जिसे वह महत्व नहीं मिला जिसका कि वह हकदार था. उन्होंने कहा कि इस पट्टिका का अनावरण बहुत उचित समय पर हो रहा है क्योंकि पिछले साल आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती थी.

Advertisement

विदेश मंत्री ने यहूदी नरसंहार के दौरान मारे गए लाखों यहूदी लोगों की याद में बनाए गए स्मारक याद वाशेम पर पुष्पांजलि अर्पित की. वे अपने इजरायली समकक्ष याऐर लापिड से भी मुलाकात करेंगे. बता दें, विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल पहुंचे हैं. इस दौरान वह भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय सहयोग के नए क्षेत्रों की संभावनाएं तलाशने का प्रयास करेंगे. विदेश मंत्री के रूप में एस जयशंकर की यह पहली इजरायल यात्रा है.

 

Advertisement
Advertisement