विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर 14 जुलाई को बहरीन पहुंच गईं. यहां वह द्विपक्षीय सहयोग पर अहम वार्ता करेंगी. बहरीन की राजधानी मनामान में एयरपोर्ट पर सुषमा स्वराज के स्वागत में वहां के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन मोहम्मद बिन खलीफा स्वयं पहुंचे थे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब मनामा में एयरपोर्ट पर उतरीं तो शेख खालिद ने प्रोटोकॉल के तहत उनका स्वागत किया. शेख खालिद ने विदेश मंत्री को गले लगाकर अपने वतन में स्वागत किया.
इस यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज को अपने बहरीन के समकक्ष शेख खालिद के साथ दूसरे उच्च संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता करनी है. आज सुषमा को भारतीय समुदाय को संबोधित करना है, जिसके बाद रविवार को भारतीय विदेश मंत्री का वहां के राजनीतिक नेतृत्व से चर्चा करने का कार्यक्रम है.
#WATCH: Foreign Minister of Bahrain Shaikh Khalid bin Ahmed Al Khalifa receives External Affairs Minister Sushma Swaraj in Bahrain. pic.twitter.com/d6OolckmsT
— ANI (@ANI) July 14, 2018
मनामा में शनिवार को विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायोग के नए परिसर का उद्घाटन किया. बता दें कि सुषमा स्वराज का यह तीसरा बहरीन दौरा है.
A testimony of close cooperation between India and Bahrain! Joint inauguration of the impressive Embassy of India Complex in Manama by EAM @SushmaSwaraj and Foreign Minister of Bahrain Shaikh Khalid bin Ahmad bin Khalifa. pic.twitter.com/AbLRNwzsbt
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) July 14, 2018
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जा सकते हैं. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में मदद मिलेगी.