भारतीय विदेश मंत्रालय ने पुष्ट की है कि सिंगापुर में भारत के 13 नागरिकों का जीका वायरस टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है. इससे पहले यह खबर आई थी कि एक कंस्ट्रक्शन साइट पर 3 दर्जन से ज्यादा भारतीय जीका वायरस से प्रभावित पाए गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक समाचार एजेंसी के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने पाया है कि जीका वायरस महिलाओं को और खासतौर पर गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित करता है. इसकी वजह से गर्भ में ही भ्रूण के मस्तिष्क का विकास रूक जाता है और बच्चे को माइक्रोसेफाले नामक दिमागी बीमारी हो जाती है.