scorecardresearch
 

पूर्व ब्रिटिश PM मारग्रेट थैचर का निधन

‘आयरन लेडी’ के नाम से प्रसिद्ध ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का मष्तिस्काघात के कारण निधन हो गया. वह 87 साल की थीं.

Advertisement
X
मारग्रेट थैचर
8
मारग्रेट थैचर

‘आयरन लेडी’ के नाम से प्रसिद्ध ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का मष्तिस्काघात के कारण निधन हो गया. वह 87 साल की थीं.

Advertisement

थैचर के प्रवक्ता लॉर्ड बेल ने बताया कि मार्क और कैरोल थैचर ने अपनी मां बैरोनेस थैचर के निधन का समाचार सुनाया. वह 1979 से 1990 तक कंजरवेटिव पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री रहीं.

मारग्रेट थैचर का जन्म मार्गरेट रॉबर्ट्स के रूप में हुआ था.वह 1959 में उत्तरी लंदन के फिनशले से सांसद बनीं और 1992 तक वह संसद की सदस्य रहीं. शिक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने 1975 में पार्टी का नेतृत्व संभालने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एडवर्ड हीथ को चुनौती दीं और सफल रहीं.

उनके नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी 1979, 1983 और 1987 के आम चुनावों में विजयी रही. उनकी सरकार ने कई सरकारी औद्योगिकी इकाइयों का निजीकरण किया. साल 1982 में फाकलैंड आईलैंड को लेकर अर्जेंटीना के साथ हुए युद्ध के समय भी वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थीं.

Advertisement
Advertisement