scorecardresearch
 

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति दोबारा जेल भेजे गए

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को दोबारा जेल भेज दिया गया. स्वास्थ्य कारणों से उनके 13 साल कारावास की सजा को नजरबंदी में बदलने के दो महीने के बाद उन्हें फिर से जेल भेजा गया. सोमवार को मीडिया रिपोर्ट के जरिए इस बाबत जानकारी मिली है.

Advertisement
X
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को दोबारा जेल भेज दिया गया. स्वास्थ्य कारणों से उनके 13 साल कारावास की सजा को नजरबंदी में बदलने के दो महीने के बाद उन्हें फिर से जेल भेजा गया. सोमवार को मीडिया रिपोर्ट के जरिए इस बाबत जानकारी मिली है.

Advertisement

वेबसाइट हवीरू ऑनलाइन की एक के मुताबिक, विपक्षी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के नेतृत्वकर्ता नशीद की सजा को स्वास्थ्य कारणों से दो महीनों के लिए नजरबंदी में स्थानांतरित कर दिया गया था. स्थानांतरण 21 जून को हुआ था, जिसकी अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई. उनके वकील ने हालांकि इस बात की पुष्टि की थी कि सरकार ने नशीद की बाकी बची सजा की अवधि को नजरबंदी में तब्दील कर दिया है.

उन्हें रविवार देर शाम दोबारा माफुशी जेल ले जाया गया. सरकार ने फैसले को बदलने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं किया है. इसी बीच, बचाव पक्ष के वकीलों ने आपराधिक कोर्ट से नशीद के दोबारा जेल में स्थानांतरण को अवैध घोषित करने और उन्हें तत्काल रिहा करने की घोषणा करने के लिए कहा.

'संविधान का उल्लंघन'
अदालत के एक अधिकारी ने नशीद के वकीलों की याचिका की पुष्टि की, लेकिन कहा कि मामले को स्वीकार करने का फैसला अदालत को लेना है. नशीद के वकीलों ने एक बयान में सरकार को संविधान के उल्लंघन का आरोपी बताते हुए कहा कि किसी सजा को पहले कम करने और फिर दोबारा उसे पहली स्थिति में करना वैध नहीं है.

Advertisement

नशीद को मुख्य आपराधिक न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को बंधक बनाने की साजिश रचने का दोषी पाया गया है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement