पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने तीसरी शादी कर ली है. हालांकि, इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इस खबर को बेबुनियाद करार दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान ने हाल ही लंदन में एक सादे समारोह में शादी कर ली है. उनकी नई पत्नी का नाम मरियम है.
इमरान के आध्यात्मिक गाइड की बहन है मरियम
मरियम इमरान की 'आध्यात्मिक गाइड' बुशरा की बहन हैं. बुशरा पाकपट्टन की मेनका फैमिली की बहू हैं. बुशरा के पति खवार फरीद मेनका कस्टम विभाग में अफसर हैं.
बताया जा रहा है कि मरियम भी तलाकशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं, वहीं इमरान खान 63 साल के हैं.
रेहम खान से अक्टूबर में लिया तलाक
इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं. उनसे इमरान के दो बेटे हैं. इसके बाद इमरान ने 42 साल की रेहम खान से पिछले साल जनवरी में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक भी हो गया.