पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया है कि विरोधियों ने उनके 'चरित्र हनन' के लिए कंपनी से करार किया है ताकि वह मन मुताबिक दस्तावेज तैयार कर सके. पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से इमरान खान ने कहा कि उन्हें माफिया का सामना करना पड़ा है जिसमें शरीफ परिवार भी शामिल है. वे 35 सालों से भ्रष्टाचार कर रहे हैं और जब कोई उस पर सवाल उठाता है तो वो उसके चरित्र पर हमला करते हैं.
डॉन में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के अध्यक्ष इमरान ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा को भी इसलिए निशाना बनाया गया था और उन पर 'यहूदी लॉबी' से जुड़े होने का आरोप लगाया गया. इतना ही नहीं उनके (जेमिमा) के खिलाफ पुरानी चीजों को पाकिस्तान से बाहर भेजने का भी एक झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके भाई नवाज शरीफ पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने उनके खिलाफ 'चरित्र हत्या' के अभियान की तैयारी कर रखी है जो ईद के बाद शायद शुरू हो.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की कैबिनेट के 60 फीसद लोग जमानत पर हैं. पिता (शहबाज शरीफ) और उनके बेटे हमजा जमानत पर जेल से बाहर हैं. इसके साथ ही इमरान खान ने नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बेटी मरियम जमानत पर हैं. वो (नवाज शरीफ) कोर्ट में दोषी करार दिए जा चुके हैं. अब ये सब अपने बचाव में क्या बोलेंगे...
इमरान खान ने लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि इन सभी को खुद के ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देना चाहिए. किसी भी लोकतंत्र में जमानत पर बाहर आया शख्स पद पर नहीं हो सकता है. इमरान खान ने कहा कि अरबों रुपये की चोरी पर जवाब देने के बजाए अब वे (शरीफ परिवार) उनके चरित्र हत्या की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही हाल में पत्नी की एक दोस्त को लेकर उठे सवालों पर इमरान खान ने कहा कि फराह का सिर्फ इतना अपराध था कि वो मेरी पत्नी बुशरा बेगम की दोस्त है.