इमरान खान की पार्टी के सत्ता में आए अभी पांच साल भी नहीं हुए हैं लेकिव वहां भी वैकल्पिक राजनीति की बात होने लगी है. पाकिस्तान में भी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तर्ज पर आम आदमी मूवमेंट का गठन किया गया है.
पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (PAAM) बनाने की घोषणा की है. खट्टक के अनुसार, इस पार्टी की उद्देश्य परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करना और आम आदमी को सत्ता में लाना है.
खट्टक श्रीलंका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके हैं. अपने 35 साल के सैन्य करियर के दौरान, खट्टक ने विभिन्न ऑपरेशनल ट्रेनिंग, लीडरशीप और कई असाइंमेंट पर काम किया. वो बलूचिस्तान और FATA (2018 में बलूचिस्तान में शामिल) में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रहे.
पाकिस्तान के अखबार, डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कराची प्रेस क्लब में अपनी पार्टी के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए खट्टक ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के सच्चे प्रतिनिधि दल के रूप में उभरेगी और आम लोगों को सत्ता में लाएगी. ये पार्टी अन्य दूसरी पार्टियों की तरह अपने निहित स्वार्थ के लिए आम जनता का इस्तेमाल नहीं करेगी.
उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सत्ता में बैठे लोगों ने राजनीति में आम आदमी को अप्रासंगिक बना दिया है. उन्होंने कहा, 'समय आ गया है कि परिवारों, सामंतों और पूंजीपतियों के वर्चस्व वाली राजनीति को समाप्त करके राजनीति में नए लोगों को मौका दिया जाए.'
रिटायर्ड जनरल ने PAAM को आम आदमी को राजनीतिक मंच प्रदान करने और अमीरों के वर्चस्व को खत्म करने का आंदोलन करार दिया और कहा कि पार्टी देश में व्यवस्था को बदलने के लिए प्रयास करेगी.
खट्टक ने पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा, 'मौजूदा न्यायिक प्रणाली न्याय देने में विफल रही है. हमारा उद्देश्य एक आधुनिक, जिम्मेदार और प्रभावी न्यायिक प्रणाली कायम करना है.' उन्होंने जोर देकर कहा कि वास्तविक सुधार तब आएगा जब शक्तियों का बंटवारा सबसे निचले स्तर तक होगा.
पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा है कि PAAM एक वास्तविक लोकतांत्रिक पार्टी के रूप में उभरेगी, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी के प्रमुख के पद के लिए चुनाव लड़ने का अवसर मिलेगा. ये उन युवाओं और महिलाओं के लिए एक उपयुक्त मंच है जो राजनीति के जरिए देश में बदलाव लाना चाहते हैं.
इस दौरान PAAM के नेताओं ने पत्रकारों के समक्ष पार्टी का घोषणापत्र भी साझा किया. घोषणापत्र ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को सशक्त बनाने, पर्यावरण, कानून-व्यवस्था और न्याय प्रणाली पर केंद्रित है.
नवंबर 2021 में पाकिस्तान के चुनाव आयोग में PAAM को रजिस्टर कराया गया था. हालांकि, इसका लॉन्चिंग समारोह रविवार को आयोजित किया गया.