पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तत्काल राजनयिक पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है. सूत्रों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज राजनयिक पासपोर्ट पर ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे. हालांकि, कोर्ट की सजा के चलते नवाज शरीफ को लौटने पर सीधे जेल जाना होगा.
भ्रष्टाचार मामले में दोषी नवाज शरीफ इन दिनों ब्रिटेन में हैं. उनका वहां पर इलाज भी चल रहा है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के नेता पूर्व प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी की बात पहले से कहते आ रहे हैं.
माना जा रहा है कि पाकिस्तान लौटने के बाद नवाज शरीफ अदालत में पेश होंगे. इस दौरान उनकी खराब सेहत का हवाला देकर जेल जाने से राहत देने की मांग की जाएगी.
इंडिया टुडे-आजतक ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से यह सवाल किया कि वह पाकिस्तान कब लौटेंगे? तो इस पर चुटकी लेते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि जब आप कहेंगे, तब लौट जाएंगे.
नवाज शरीफ ने अपने भाई को दी बधाई
नवाज शरीफ ने ट्विटर के जरिए अपने भाई और पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाइयां दी हैं. नवाज ने लिखा है, संयुक्त विपक्ष के प्रयासों से पाकिस्तान में संवैधानिक बदलाव के जरिए शहबाज शरीफ को बेहद मुश्किल हालात में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें और देश को ढेर सारी दुआएं. अल्लाह उनका मार्गदर्शन करे और पाकिस्तान के लोगों की सेवा करने में उनकी मदद करे.
2019 से लंदन में हैं नवाज शरीफ
बता दें कि दोषी करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ 2019 में इलाज के लिए लंदन गए और फिर वहां से लौटे नहीं. इमरान खान सरकार ने भी नवाज को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन ब्रिटेन की सरकार से इसकी इजाजत नहीं मिल पाई थी.
अविश्वास प्रस्ताव हारे इमरान खान
पता हो कि शनिवार-रविवार की रात को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसके पक्ष में 174 वोट पड़े और इमरान की सरकार गिर गई. इमरान सरकार गिरने के बाद सोमवार को नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए संसद की कार्यवाही शुरू हुई. इसके बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों ने अगले आम चुनाव तक के लिए नया प्रधानमंत्री चुना गया.