scorecardresearch
 

ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे बुश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपने पिता और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की बीमारी की वजह से सोमवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.

Advertisement
X

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपने पिता और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की बीमारी की वजह से सोमवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश (88 वर्ष) बीमार हैं और उन्हें हाल ही में ब्रांकाइटिस से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. वह कई हफ्ते अस्पताल में भर्ती रहे.

Advertisement

जॉर्ज बुश के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति ओबामा को शानदार शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में सभी पूर्व राष्ट्रपति परम्परागत रूप से राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हैं.

Advertisement
Advertisement