अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपने पिता और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की बीमारी की वजह से सोमवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश (88 वर्ष) बीमार हैं और उन्हें हाल ही में ब्रांकाइटिस से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. वह कई हफ्ते अस्पताल में भर्ती रहे.
जॉर्ज बुश के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति ओबामा को शानदार शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में सभी पूर्व राष्ट्रपति परम्परागत रूप से राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हैं.