पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने स्वनिर्वासन को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह चुनाव के लिए अपने देश लौटेंगे.
मुशर्रफ ने शुक्रवार को कहा कि कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद वह एक सप्ताह के भीतर पाकिस्तान लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है.
मुशर्रफ ने कहा कि मौजूदा समय में आपसी मनमुटाव खत्म कर हमें पाकिस्तान को बचाने की जरूरत है. साथ ही मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान की साख दांव पर है.
परवेज मुशर्रफ तमाम आरोप लगने के बाद नवंबर, 2008 को लंदन में परवेज मुशर्रफ ने खुद का वनवास घोषित कर दिया था. वनवास का ऐलान उन्होंने खुद किया था. तब से वो पाकिस्तान नहीं गये. अब जब देश के चुनाव आने वाले हैं, तब मुशर्रफ वापस लौट रहे हैं.