scorecardresearch
 

दोस्त के लिए चीयरलीडर बना था पूर्व सैनिक और बदल गई दुनिया

पूर्व सैन्य अधि‍कारी डेनिएल गोर्म्ले जब 17 साल के थे तो उन्होंने इराक में अपनी सेवाएं दी. आज उनकी उम्र 31 साल है, लेकिन उनकी जिंदगी में 'एक रात की बात' ने बड़ा बदलाव ला दिया है. डेनिएल ने एक रात अपने दोस्त के लिए महिलाओं वाले कपड़े पहने और चीयरलीडर की भूमिका निभाई, फिर देखते ही देखते उनकी दुनिया बदल गई.

Advertisement
X
डेनिएल गोर्म्ले तब और अब
डेनिएल गोर्म्ले तब और अब

पूर्व सैन्य अधि‍कारी डेनिएल गोर्म्ले जब 17 साल के थे तो उन्होंने इराक में अपनी सेवाएं दी. आज उनकी उम्र 31 साल है, लेकिन उनकी जिंदगी में 'एक रात की बात' ने बड़ा बदलाव ला दिया है. डेनिएल ने एक रात अपने दोस्त के लिए महिलाओं वाले कपड़े पहने और चीयरलीडर की भूमिका निभाई, फिर देखते ही देखते उनकी दुनिया बदल गई.

Advertisement

डेनियल को उनके जानने वाले अब एक सैन्य अधि‍कारी नहीं बल्कि फैशन डिजाइनर के तौर पर जानते हैं. लेकिन परिवर्तन की यह बयार सिर्फ पेशे तक नहीं है. डेनियल अब लड़की बनना चाहते हैं. उन्होंने सेक्स चेंज ऑपरेशन के लिए डॉक्टर से समय मांगा है.

एक विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू में डेनियल ने कहा, 'मैं हमेशा से एक ठेठ लड़का था. रोज जिम जाना. टैटू बनवाना. सेना में भर्ती होना. यह सब मेरी पसंद थी. लेकिन जब मैंने चीयरलीडर के कपड़े पहने , मैंने महसूस किया कि जैसे मैं अंदर से एक महिला ही हूं.'

डेनियल ने बताया कि वह बचपन में अक्सर चोरी-छिपे अपनी छोटी चोटी से खेलते थे, मां के कपड़े पहना करते थे. हालांकि बाद में उन्होंने यह सब छोड़ दिया था.

समझता था 'गंदी बात'
सेक्स चेंज करने के आने निर्णय को लेकर लिखे अपने ब्लॉग में डेनियल ने लिखा है, 'मैं बचपन में ऐसी हरकतों को गंदी बात मानता था. मुझे लगता था जैसे मैं कुछ गलत कर रहा हूं.' डेनियल बताते हैं कि वह लड़कियों के कपड़े में ज्यादा कंफर्ट फील करते हैं. उनकी पिछली गर्लफ्रेंड ने शुरुआत में इस ओर उनका साथ दिया, लेकिन बाद में उनका रिश्ता खत्म हो गया. डेनियल मौजूदा समय में एक अन्य लड़की को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement