scorecardresearch
 

तुर्की: पूर्व एयर फोर्स चीफ ने कबूला- तख्तापलट की साजिश की थी

तुर्की मीडिया ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार को तुर्की में सेना के एक गुट ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया था. तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन ने दावा किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

Advertisement
X
तुर्की एयर फोर्स के पूर्व चीफ अकिन ऑजटर्क
तुर्की एयर फोर्स के पूर्व चीफ अकिन ऑजटर्क

Advertisement

तुर्की में सेना की तरफ से तख्तापलट की कोशिश तुर्की एयर फोर्स के पूर्व चीफ अकिन ऑजटर्क के इशारे पर की गई थी. अकिन ओजतुर्क ने सोमवार को ये कबूल किया है तख्तापलट का प्लॉट उन्होंने ही बनाया था.

तुर्की मीडिया ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार को तुर्की में सेना के एक गुट ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया था. तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन ने दावा किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

3000 सैन्यकर्मी गिरफ्तार
इस दौरान अब तक 3000 सैन्य कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सेना ने इस्तांबुल एयरपोर्ट पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी. संसद को भी निशाना बनाने की साजिश थी. बदा दें कि शुक्रवार देर रात सेना के तख्तापलट करने की कोशिश में अब तक 250 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, तकरीबन 1,154 लोग घायल हो चुके हैं.

Advertisement

जनरल उमित दुंदर कार्यवाहक आर्मी चीफ नियुक्त
तख्तापलट की कोशिश नाकाम करने के बाद तुर्की ने शनिवार को कार्यवाहक आर्मी चीफ नियुक्त किया. कार्यवाहक आर्मी चीफ जनरल उमित दुंदर ने पद संभालते ही घोषणा कर दी कि तुर्की में सेना के तख्तापलट की कोशिश नाकाम रही.

Advertisement
Advertisement