तुर्की में सेना की तरफ से तख्तापलट की कोशिश तुर्की एयर फोर्स के पूर्व चीफ अकिन ऑजटर्क के इशारे पर की गई थी. अकिन ओजतुर्क ने सोमवार को ये कबूल किया है तख्तापलट का प्लॉट उन्होंने ही बनाया था.
तुर्की मीडिया ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार को तुर्की में सेना के एक गुट ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया था. तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन ने दावा किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
Former Turkish Air Force chief Ozturk has confessed to planning coup: state-run media (Source: Reuters)
— ANI (@ANI_news) July 18, 2016
3000 सैन्यकर्मी गिरफ्तार
इस दौरान अब तक 3000 सैन्य कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सेना ने इस्तांबुल एयरपोर्ट पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी. संसद को भी निशाना बनाने की साजिश थी. बदा दें कि शुक्रवार देर रात सेना के तख्तापलट करने की कोशिश में अब तक 250 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, तकरीबन 1,154 लोग घायल हो चुके हैं.
जनरल उमित दुंदर कार्यवाहक आर्मी चीफ नियुक्त
तख्तापलट की कोशिश नाकाम करने के बाद तुर्की ने शनिवार को कार्यवाहक आर्मी चीफ नियुक्त किया. कार्यवाहक आर्मी चीफ जनरल उमित दुंदर ने पद संभालते ही घोषणा कर दी कि तुर्की में सेना के तख्तापलट की कोशिश नाकाम रही.