scorecardresearch
 

अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर का 96 साल की उम्र में निधन, स्वास्थ्य मसलों पर काम करके बनाई थी पहचान

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी रोजलिन कार्टर का रविवार को निधन हो गया है. वे 96 साल की थीं. उन्होंने दक्षिणी राज्य जॉर्जिया में अंतिम सांस ली. जिमी कार्टर को व्हाइट हाउस के बाद उनके काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था.

Advertisement
X
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी रोजलिन कार्टर. (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी रोजलिन कार्टर. (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी थीं. उन्होंने दक्षिणी राज्य जॉर्जिया में अंतिम सांस ली. वे मानसिक स्वास्थ्य, देखभाल और महिलाओं के अधिकारों को लेकर खासी सक्रिय रही हैं.

Advertisement

बता दें कि कार्टर दंपति ने दुनियाभर में मानवाधिकारों, लोकतंत्र और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम किया और एक विनम्र छवि बनाए रखी. मई 2023 में कार्टर परिवार ने कहा था कि रोजलिन अस्वस्थ हैं. रविवार को एक बयान में कहा गया कि उनका निधन हो गया है. जिमी और रोजलिन कार्टर सबसे लंबे समय तक विवाहित रहने वाले राष्ट्रपति जोड़े थे. उनकी शादी 1946 में हुई थी. तब जिमी 21 वर्ष के थे और रोजलिन 18 वर्ष की थीं. 1981 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा समय तक व्हाइट हाउस में समय बिताया और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

जिमी कार्टर ने 2015 में बताया था, मैंने जो सबसे अच्छा काम किया वह रोजलिन से शादी करना था. यह मेरे जीवन का सबसे बेहतर काम है. उन्होंने कहा था, मैंने जो कुछ भी हासिल किया उसमें रोजलिन बराबर की हिस्सेदार थीं.मैं हमेशा से जानता था कि दुनिया में कोई मुझे प्यार करता है और मेरा समर्थन करता है. 1977 में वाशिंगटन आने से पहले रोजलिन को विनम्र और शांत व्यक्तित्व के रूप में देखा जाता था, लेकिन बाद में वो एक शानदार वक्ता और सोशल वर्कर्स के रूप में चर्चित हुईं.

Advertisement

उन्होंने मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए काम किया. 1976 में जिमी कार्टर के राष्ट्रपति चुने जाने से पहले रोजलिन जॉर्जिया के बाहर काफी हद तक अनजान थीं. उनके पति मूंगफली किसान से गवर्नर बने थे. 1978 में एक साक्षात्कार में कार्टर ने बताया था कि उन्होंने शीर्ष-गुप्त बातों को छोड़कर लगभग सब कुछ अपनी पत्नी के साथ साझा किया. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वो अमेरिकी लोगों की चेतना और उनके रवैये को शायद मुझसे बेहतर समझती हैं.

प्रथम महिला को लैटिन अमेरिका के महत्वपूर्ण आधिकारिक मिशनों पर भी भेजा गया था और वो कानून के तहत महिलाओं के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए अभियान का हिस्सा थीं.

मानसिक स्वास्थ्य के मसले पर रही रुचि

एलेनोर रोजलिन स्मिथ का जन्म 18 अगस्त, 1927 को प्लेन्स में एडगर और ऐलिस स्मिथ के घर हुआ था. उन्होंने 7 जुलाई, 1946 को कार्टर से शादी की. उनके चार बच्चे हुए. मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों में उनकी रुचि 1970 के दशक की शुरुआत से पैदा हुई, जब गवर्नर के लिए अपने पति के अभियान में मदद करते समय उन्हें एहसास हुआ कि उनके गृह राज्य जॉर्जिया में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या बढ़ गई है. जॉर्जिया की प्रथम महिला के रूप में वो मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए सेवाओं में सुधार के लिए गवर्नर आयोग की सदस्य थीं.

Advertisement

व्हाइट हाउस में वो मानसिक स्वास्थ्य पर राष्ट्रपति के आयोग की मानद अध्यक्ष बनीं. स्थानीय मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों को वित्त पोषित करने में मदद की.वाशिंगटन छोड़ने के बाद उन्होंने कार्टर सेंटर के माध्यम से अपना काम जारी रखा, जो एक निजी, गैर-लाभकारी संस्था है.

Live TV

Advertisement
Advertisement