scorecardresearch
 

US सीनेटर ने कहा- उत्तर कोरिया से भी ज्यादा खतरनाक है PAK

अमेरिकी सीनेट की आर्म्स कंट्रोल सबकमेटी के प्रमुख रहे लैरी प्रेसलर ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ किया जा सकता है. इन घातक परमाणु हथियारों को पाकिस्तानी जनरल या कर्नल से बेहद आसानी से खरीदा भी जा सकता है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया से भी ज्यादा खतरनाक है PAK
उत्तर कोरिया से भी ज्यादा खतरनाक है PAK

Advertisement

आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान की असलियत को अब दुनिया पूरी तरह से जान चुकी है. अमेरिका के एक शीर्ष पूर्व सीनेटर ने पाकिस्तान और उत्तर कोरिया को बेहद दुष्ट राष्ट्र करार दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने चेताते हुए कहा कि पाकिस्तान उत्तर कोरिया से भी ज्यादा खतरनाक और खूंखार है. इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर कोई केंद्रीकृत नियंत्रण नहीं है. इनको कभी भी चुराया और बेचा जा सकता है.

अमेरिकी सीनेट की आर्म्स कंट्रोल सबकमेटी के प्रमुख रहे लैरी प्रेसलर ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ किया जा सकता है. इन घातक परमाणु हथियारों को पाकिस्तानी जनरल या कर्नल से बेहद आसानी से खरीदा भी जा सकता है. अमेरिकी सीनेट की आर्म्स कंट्रोल सबकमेटी के प्रमुख के तौर पर प्रेसलर ने साल 1990 में लागू किए गए उस संशोधन की वकालत की थी, जिसे अब प्रेसलर अमेंडमेंट संशोधन के तौर पर जाना जाता है.

Advertisement

इसके तहत पाकिस्तान को सहायता और सैन्य साजोसामान की बिक्री रोक दी गई, जिसने पाकिस्तान और भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों की प्रकृति हमेशा के लिए बदल दी. अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को बेचे जाने वाले सैन्य साजोसामान की खेप में लड़ाकू विमान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार आसानी से अमेरिका लाए जा सकते हैं. उसी तरह जैसे 9/11 में 20 या 30 लोगों द्वारा संचालित अभियान था.

शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक 'The Hudson Institute' की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रेसलर ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार पर मजबूत नियंत्रित नहीं हैं. इनकी बिक्री या चोरी आसानी से की जा सकती है. उन्हें पाकिस्तान से दुनिया में कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता था. उन्होंने अपनी किताब 'Neighbours in Arms: An American Senator's Quest for Disarmament in a Nuclear Subcontinent' की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान को इस लिहाज से उत्तर कोरिया से कहीं ज्यादा खतरनाक मानते हैं कि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों का केंद्रीकृत नियंत्रण नहीं है. हालांकि पूर्व सीनेटर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रेसलर ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए. हमें पाकिस्तान पर कुछ प्रतिबंध लगाने चाहिए. पूर्व सीनेटर ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत को और ऊंचे स्तर पर देखने के लिए अपनी किताब में कुछ सुधारों की सिफारिश की है.

Advertisement
Advertisement