पूर्व टेनिस खिलाड़ी जेम्स ब्लेक के घर में आग लग गई और वहां से दमकल कर्मियों ने चार शव बरामद किये हैं. ब्लेक ने टाम्पा बे इलाके में इस मकान को किराये पर दिया हुआ था और घटना के समय वह वहां पर मौजद नहीं थे.
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हादसे के शिकार हुए लोगों के नाम, उम्र या लिंग के बारे में जानकारी नहीं है. वे घर में रहने वाले लोगों की नाम भी जारी नहीं कर रहे हैं जो वहां किराए पर थे. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता डेबी कार्टर ने बताया कि दमकल कर्मियों ने घर के भीतर आतिशबाजी का सामान पड़ा देखा लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस तरह का था और उसे कहां रखा गया था.
ब्लेक ने यह घर लीज पर दे रखा है. आग की घटना के बाद शेरिफ कार्यालय ने ब्लेक को इसकी सूचना दी. कभी वर्ल्ड नंबर 4 टेनिस प्लेयर रह चुके 34 वर्षीय ब्लेक का यह मकान 6,000 वर्ग फुट का है. आग लगने की सूचना सुबह 5.45 बजे (स्थानीय समय) दी गई. इस सूचना के मुताबिक एक विस्फोट के बाद यह आग लगी. दमकलकर्मियों को आग बुझाने के दौरान चार शव मिले.
शेरिफ ने बताया कि मकान को संरचनात्मक क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि आग की भयावहता की वजह से इसकी जांच प्रक्रिया धीमी और जटिल होगी.