पड़ोसी मुल्क नेपाल में रविवार को एक बार फिर भूकंप के लगातार चार झटके महसूस किए गए. हालांकि हल्की तीव्रता के भूकंप के इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के राजधानी काठमांडू के पूर्व में 110 किलोमीटर दूर दोलखा जिले में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. सबसे ताजा झटका शाम करीब 5:30 बजे ललितपुर इलाके में आया. तीव्रता 3.6 रही. इससे पहले काठमांडू में दिन के समय 3:40 बजे 3.8 तीव्रता और काठमांडू ने 300 किलोमीटर दूर तपलेजगंज में 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.
शनिवार को भी हल्की तीव्रता के दो झटके रिकॉर्ड किए गए थे. काठमांडो के पूर्व में 300 किलोमीटर दूर तापलेजगंज जिले में शनिवार सुबह 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद दिन में दोलखा में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.
गौरतलब है कि अप्रैल में हिमालयी देश में भीषण भूकंप के बाद से चार या ज्यादा तीव्रता के कुल 479 भूकंप आ चुके हैं. भीषण भूकंप में तकरीबन 9,000 लोगों की मौत हो गई थी.