क्रीमिया के अलुश्ता में एक कार एक्सीडेंट में चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई. ये चारों वहां मेडिकल की पढ़ाई के करने के लिए रह रहे थे. 4 मेडिकल छात्रों में से 2 छात्र तीसरे वर्ष के हैं तो 2 छात्र चौथे वर्ष के हैं. स्थानीय पुलिस इस एक्सीडेंट की जांच कर रही है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना की जानकारी क्रीमिया गणराज्य के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने दी.
रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा करीब 03:30 बजे हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक चारों स्टूडेंट रेनॉल्ट लोगन कार में सवार होकर सिम्फरोपोल की ओर जा रहे थे. तभी अचानक कार ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई.
पेड़ में जा टकराई कार
कार में चार लोग सवार थे और चारों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल दुर्घटना की सभी परिस्थितियों का आंकलन किया जा रहा है.
USA में भी हुई थी भारतीय छात्रों की मौत
इससे पहले अक्टूबर महीने में भी अमेरिका के मैसाचुसेट्स में दो वाहनों के बीच टक्कर में तीन भारतीय छात्रों की मौत हो गई थी. ये तीनों दक्षिण भारतीय थे, जो अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे. घटना में पांच अन्य भी घायल हुए थे. ये छात्र जिस कार में सवार थे, उसकी एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही इन छात्रों की मौत हो गई.
तीन की मौत 5 घायल
बर्कशायर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये तीनों छात्र दक्षिण भारतीय थे. मृतकों की पहचान प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27), पवनी गुलापल्ली (22) और साई नरसिम्हा (22) के रूप में की गई. मैसाचुसेट्स पुलिस घटना में शामिल दो वाहनों की टक्कर के मामले की जांच की. इस दुर्घटना में तीन भारतीयों की मौत के अलावा पांच अन्य घायल हुए थे.