scorecardresearch
 

PAK: लश्कर ए झांगवी के 4 आतंकी मारे गए

पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झांगवी के कमांडर सहित कम से कम चार आतंकवादी मारे गए. यह गोलीबारी बीती रात क्वेटा के गुंदई इलाके में हुई.

Advertisement
X
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ अभियान
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ अभियान

पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झांगवी के कमांडर सहित कम से कम चार आतंकवादी मारे गए. यह गोलीबारी बीती रात क्वेटा के गुंदई इलाके में हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा अधिकारियों ने मस्तुंग जा रहे लश्कर ए झांगवी के आतंकवादियों के काफिले को रोका. इस दौरान हुई गोलीबारी में फ्रंटियर कोर का एक अधिकारी भी घायल हो गया.’ उन्होंने बताया कि लश्कर ए झांगवी के एक शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी इस गोलीबारी में मारे गए. जो कमांडर मारा गया है वह शिया मुस्लिमों और सुरक्षा अधिकारियों पर हमले की घटनाओं में लिप्त था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा अधिकारियों पर गोलियां चलाई. चारों आतंकवादी मौके पर ही मारे गए. घायल को क्वेटा के सीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिछले माह पंजाब पुलिस ने लश्कर ए झांगवी के प्रमुख मलिक इशाक, उसके दो बेटों उस्मान तथा हक नवाज एवं 11 अन्य को दक्षिणी पंजाब के मुजफ्फरनगर के समीप मार गिराया था. इशाक , उसके बेटे और सहयोगी पुलिस की हिरासत से भागते समय मारे गए. इस दौरान हुई गोलीबारी में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.

इशाक, अमेरिकी की वैश्विक ‘आतंकवादियों’ की सूची में था और उसने जिस समूह की स्थापना की थी उसने सैकड़ों नागरिकों की मौत की जिम्मेदारी ली थी. इनमें से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम थे.

Advertisement
Advertisement