दुनिया में अब चार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं! इसका सारा श्रेय मैडम तुसाद म्यूजियम को जाता है. अपने विश्व नेताओं की श्रेणी में मैडम तुसाद म्यूजियम ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैक्स स्टैचू भी शामिल किया है.
18 अप्रैल को अपने रियल लाइफ अवतार से मिलने के बाद ये स्टैचू लंदन पहुंचा. लंदन के अलावा हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और बैंगकॉक में भी प्रधानमंत्री की मोम की प्रतिमा रखी गई है. 28 अप्रैल को लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में इस स्टैचू का अनावरण किए जाने के बाद यहां दर्शकों का हुजूम देखा गया. लोग पीएम मोदी की इस वैक्स प्रतिमा के दीदार और इसके साथ सेल्फी लेने में बिजी दिखे. भारतीय मूल के लोगों का उत्साह तो देखने लायक था.
बड़ी तादाद में पीएम मोदी की वैक्स प्रतिमा देखने पहुंचे लोग
हालांकि पीएम मोदी ने लंदन में बड़ी तादाद में उपस्थित लोगों को संबोधित किया था. लेकिन उस दौरान लोगों को उनके साथ सेल्फी लेने का मौका नहीं मिला. 36 पाउंड तकरीबन 3600 रुपए देकर मोदी की वैक्स मूर्ति देखने आए एक दर्शक का कहना है कि मेरा ट्विटर पर अकाउंट तो नहीं है, पर मैं फेसबुक पर पीएम मोदी के साथ अपनी सेल्फी जरूर पोस्ट करुंगा.
मोदी को लंदन में सुनने आए थे 60 हजार लोग
तुसाद म्यूजियम में जगह पाना कोई आसान काम नहीं है. यहां तक पहुंचना लोगों की सिफारिश और उनकी मांग के आधार पर तय किया जाता है. पीएम मोदी के केस में ये फैसला मोदी के ब्रिटेन दौरे के बाद लोगों पर पड़े उनके प्रभाव को देख कर लिया गया होगा. ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने 60 हजार लोगों का हुजूम लंदन के वेंबले स्टेडियम पहुंचा था.
सबसे कठिन था मोदी की स्माइल को मैच करना
इस वैक्स प्रतिमा को तैयार करने में तीन-चार महीने और 150 किलो क्ले लगी. इसके अलावा मेक अप, स्किन टोन, बाल और कई अन्य चीजें पूरी तरह से सटीक बनाने में काफी मेहनत लगी. ये जानकर शायद हैरानी हो कि पीएम मोदी ने अपने क्लोन को पहनाए जाने वाले कफड़ों का चयन भी खुद किया था. साथ ही उनका स्टैचू किस पॉजिशन में रहेगा ये भी उन्होंने ही तय किया था. मिस तबाथ पेटिट का कहना है कि सबसे ज्यादा मुश्किल काम था मोदी की मुस्कुराहट को मैच करना. अब इस प्रतिमा में उनकी स्माइल, स्किन टोन और बालों को बरकरार रखने के लिए हर रोज मेक अप टीम दर्शकों के पहुंचने से पहले प्रतिमा का मेक अप करती है.
मैडम तुसाद में भारत की तीसरी राजनीतिक हस्ती बने मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, एंजेला मर्केल और फ्रांस्वां ओलांद सरीखे दूसरे देशों के नेताओं के साथ पीएम मोदी की वैक्स प्रतिमा महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी के बाद मैडम तुसाद में लगने वाली भारत की तीसरी राजनीतिक हस्ती की प्रतिमा है. ये वैक्स स्टैचू पीएम मोदी की वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता को तो दर्शाता ही है साथ ही भारत की विश्व स्तर पर छवि को भी चार चांद लगा रहा है.