पाकिस्तान की ईरान से सटी सीमा पर बुधवार को आतंकियों ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के एक काफिले पर हमला कर दया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में पाकिस्तान-ईरान सीमा पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के चार सैनिकों की मौत हो गई.
यह घटना बलूचिस्तान के चुकाब सेक्टर में हुई, जहां पाकिस्तानी सैनिक सीमा पर गश्त कर रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने ईरान की धरती का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी सेना के गश्त दल के काफिले पर हमला किया. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सीमा अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगती है.
बता दें कि इससे पहले प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों के बाद ताफ्तान और पंजगुर सीमा को बंद कर दिया था. इसी तरह की दो घटनाएं 2021 में भी हुई थीं.
पिछले महीने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में PAK आर्मी और पाकिस्तान की पुलिस पर सिलसिलेवार हमले किए गए थे. इन हमलों में छह सैनिकों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा बलूचिस्तान के ही दूसरे क्षेत्र में सेना पर ग्रेनेड से अटैक किया गया. इसमें भी सेना के एक जवान की मौत हो गई. मरने वाले 6 सैनिकों में एक आर्मी ऑफिसर भी शामिल था.