फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को क्रिकेट की जर्सी भेंट की गई जिसमें दोनों नेताओं के नाम लिखे हुए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
अकबरुद्दीन ने दोनों नेताओं की जर्सी के साथ एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. तीनों देशों की यात्रा के पहले चरण में नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस पहुंचे. फ्रांस के बाद मोदी जर्मनी और फिर कनाडा के लिए रवाना हो जाएंगे.
Q: T20 Cricket in France?
A: Oui.
Surprise for PM @narendramodi & Prez @fhollande at Elysee Palace banquet. pic.twitter.com/P1FDAp1Jkb
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) April 11, 2015
इनपुट: IANS