फ्रांस ने निकारगुआ जा रहे एक विमान को रोक दिया है. इस विमान में 303 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर भारतीय हैं. संदेह है कि इस विमान का इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था, जिस वजह से इसे रोक दिया गया.
रोमानियाई चार्टर कंपनी का यह विमान गुरुवार को दुबई से रवाना हुआ था. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इसे तकनीकी स्टॉपओर की वजह से फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट पर उतारा गया.
पूर्वी मार्न इलाके के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वैट्री एयरपोर्ट पर रिसेप्शन हॉल को वेटिंग एरिया में तब्दील किया गया. इस मामले में न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.
पेरिस के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि मानव तस्करी की आशंका के मद्देनजर एक गुमनाम सूचना के बाद 21 दिसंबर को विमान को रोका गया. राष्ट्रीय संगठित अपराध विरोधी इकाई जुनाल्को (JUNALCO) ने जांच अपने हाथ में ले ली है.
इस मामले में फ्रांस में भारत के दूतावास ने बताया कि फ्रांस सरकार ने हमें सूचित किया है कि दुबई से निकारगुआ जा रहे एक विमान को फ्रांस के एयरपोर्ट पर रोका गया है. इस विमान में 303 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर भारतीय थे. दूतावास की टीम मौके पर पहुंच गई है और कॉन्सुलर एक्सेस हासिल कर लिया गया है. हम स्थिति की जांच कर रहे हैं.