फ्रांस में पिछले कुछ वक्त में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, जिसके कारण पूरे देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है. फ्रांस और तुर्की के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है, उसके अलावा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान के बाद कई मुस्लिम देशों ने फ्रांस का विरोध किया है. लेकिन इस वाद-विवाद के बीच गुरुवार को फिर फ्रांस में हमला हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
पिछले कुछ वक्त में फ्रांस में इस तरह की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिसके कारण एक वर्ग विशेष को लेकर फ्रांस में बहस छिड़ी है. जानें फ्रांस में हाल ही में कब और कहां पर हुए हमले...
1. 29 अक्टूबर, 2020: फ्रांस के शहर नाइस में चाकू से हमला किया गया. चर्च में तीन लोगों को मौत के घाट उतारा, महिला का गला काट दिया गया.
2. 16 अक्टूबर, 2020: पेरिस में हिस्ट्री टीचर की हत्या कर दी गई. आरोप था कि टीचर ने अपनी क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाया था. पुलिस ने हमलावर को एनकाउंटर में मार दिया था.
3. 25 सितंबर, 2020: पेरिस में चार्ली हेब्दो के पुराने दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने दो लोगों पर चाकू से हमला किया. व्यक्ति की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई, जिसपर बाद में आतंकी धाराएं लगाई गईं.
देखें: आजतक LIVE TV
4. मार्च, 2018: साउथ फ्रांस में एक व्यक्ति ने खुलेआम फायरिंग की, पुलिसवालों को निशाना बनाया और एक सुपरमार्केट को कब्जे में लिया. पुलिस ने एनकाउंटर में हमलावर को ढेर किया.
5. 1 जून, 2017: अलजेरिया के व्यक्ति ने पुलिसवालों पर हथौड़े से हमला किया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. व्यक्ति ने खुद को इस्लामिक स्टेट का समर्थक बताया था.
6. 20 अप्रैल, 2017: पेरिस में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के सदस्य ने पुलिसवाले को गोली मार दी थी. बाद में पुलिस ने उसे भी ढेर कर दिया था.
7. 18 मार्च, 2017: पेरिस एयरपोर्ट के पास एक व्यक्ति ने पुलिसवाले को घायल किया, दूसरे पुलिसवाले को गोली मारी. बाद में चिल्लाते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
8. 3 फरवरी, 2017: पेरिस के म्यूजियम में एक व्यक्ति ने अल्लाह हू अकबर चिल्लाते हुए पुलिसवालों पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए, हमलावर पकड़ा गया.
9. 26 जुलाई, 2016: 19 साल के दो हमलावरों ने चर्च में फादर की गला रेत कर हत्या कर दी.
10. 14 जुलाई, 2016: नीस में एक ट्रक ड्राइवर ने स्टोर में ट्रक घुसा दिया, जिसमें 86 लोगों की मौत हुई. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली.