scorecardresearch
 

फ्रांसः धमाकेदार आवाज से दहल उठा पेरिस, पुलिस बोली- 'यह फाइटर जेट विमान की आवाज थी'

धमाके के बाद जांच में जुटी पेरिस पुलिस का कहना है कि पेरिस में सुना गया यह धमाका एक फाइटर जेट विमान का है जिसकी गति ध्वनि से भी तेज थी.

Advertisement
X
जोरदार आवाज से दहला पेरिसा (सांकेतिक तस्वीर-एपी)
जोरदार आवाज से दहला पेरिसा (सांकेतिक तस्वीर-एपी)

फ्रांस की राजधानी पेरिस और उसके आसपास के इलाकों में धमाके जैसी जोरदार आवाज सुनाई दी. हालांकि अस्पष्ट सूत्रों का कहना है कि ये धमाके पेरिस शहर और उसके आसपास के इलाके में हुए हैं. बाद में पुलिस ने दावा किया कि यह कोई धमाका नहीं था, बल्कि फाइटर जेट विमान की आवाज थी.

Advertisement

धमाके सुनाई देने के बाद जांच में जुटी पेरिस पुलिस का कहना है कि पेरिस में सुना गया यह धमाका एक फाइटर जेट विमान का है जिसकी गति ध्वनि से भी तेज थी. 

स्थानीय मीडिया का दावा है कि फ्रेंच पुलिस ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में आपातकालीन लाइनों पर संपर्क नहीं करने का आग्रह किया है. पुलिस का कहना है कि यह कोई धमाका नहीं है जैसा कि शुरुआत में लग रहा था.

Advertisement
Advertisement