फ्रांस में चार्ली एब्दो के दफ्तर पर आतंकी हमले के विरोध ने लाखों लोगों ने एकजुट होकर एकता मार्च निकाला. जुबान पर फ्रांसीसी राष्ट्रगान और हाथों में 'मैं हूं चार्ली' की तख्तियां लिए लोगों की आंखों में आंसू तो थे लेकिन रैली में शामिल सभी लोग एक दूसरे का लगातार उत्साह बढ़ा रहे थे.
कार्टून मैगजीन चार्ली मैगजीन पर हुए आतंकी हमले और इसके बाद महिला पुलिस कर्मी के कत्ल और ग्रासरी स्टोर में चार बंधकों की हत्या के विरोध में पेरिस में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया था. आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधे मिलाते हुए अपने संकल्प का इजहार करने के लिए इस यूनिटी मार्च को निकाला गया. इस मौके पर पेरिस की सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली. यूनिटी मार्च में करीब 10 लाख लोगों ने शिरकत की.
फ्रांसीसी वक्त के मुताबिक, रविवार दोपहर तीन बजे शुरू हुए पीस मार्च में जर्मन चांसलर एंजेला मॉर्कल, ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरून, इटली के पीएम मेटियो रेन्जी समेत विदेश के करीब चालीस नेता फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद के साथ शामिल हुए. यूनिटी मार्च के मौके पर सुरक्षाबल के करीब बाइस सौ जवानों को तैनात किया गया था. पुलिस के जवान छतों पर मौजूद थे तो सादे कपड़ों में जासूस भीड़ के बीच भी मौजूद थे.
याद रहे कि पिछले दिनों कार्टून मैगजीन चार्ली मैगजीन पर और ग्रासरी स्टोर पर आतंकी हमले से 17 लोगों की मौत हो गई थी.