scorecardresearch
 

2027 तक फ्रांस के राष्ट्रपति बने रहेंगे इमैनुएल मैक्रों, कुछ दिनों में नियुक्त होगा नया प्रधानमंत्री

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि वह 2027 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे. मैक्रों ने कहा कि मैं अगले कुछ दिनों में एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त करूंगा जो जनता के हितों की सरकार बनाने के लिए जिम्मेदार होगा.

Advertisement
X
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आने वाले दिनों में एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेंगे, जिनकी सर्वोच्च प्राथमिकता संसद द्वारा 2025 का बजट पारित कराना होगी, उन्होंने गुरुवार को सांसदों द्वारा सरकार गिराए जाने के बाद कहा.

अनुभवी रूढ़िवादी मिशेल बार्नियर आधुनिक फ्रांसीसी इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए, जब उन्होंने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया, क्योंकि संसद ने उनकी वित्तीय योजनाओं के मुद्दे पर उन्हें वोट देकर बाहर कर दिया था. नियुक्ति के महज तीन महीने बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

मैक्रों का राष्ट्र के नाम संदेश

राष्ट्र के नाम टेलीविज़न संबोधन में मैक्रों ने कहा कि वह "आने वाले दिनों में" बार्नियर के उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे और बजट पारित कराना उनकी प्राथमिकता होगी. 2024 के बजट को आगे बढ़ाने और किसी भी तरह के अंतराल से बचने के लिए दिसंबर के मध्य तक एक विशेष कानून पेश किया जाएगा. फिर नई सरकार अगले साल की शुरुआत में संसद में मतदान के लिए विशेष रूप से मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए एक पूर्ण बजट तैयार करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फ्रांस में 3 महीने के भीतर ही गिर गई मिशेल बार्नियर की सरकार, संसद में अविश्वास प्रस्ताव पास

मैक्रों ने जून में संसद भंग करते हुए अचानक मतदान कराने का फैसला किया था जिसकी वजह से अन्य दलों में काफी मतभेद भी पैदा हो गए थे. हालांकि उन्होंने अब इस बात से इनकार किया कि वे इस राजनीतिक संकट के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने मरिन ले पेन की पार्टी 'नेशनल रैली' (एनआर) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 2027 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रही है और इसके लिए देश को अराजकता में झोंकने के प्रयास कर रही है.

मैं अपना कार्यकाल पूरा करूंगा- मैक्रों

ताजा सियासी संकट के कारण मैक्रों की स्थिति काफी कमजोर हो गई है लेकिन विपक्ष के कुछ लोगों द्वारा इस्तीफ़ा देने की मांग का उन्होंने विरोध किया है. उन्होंने फिर से पुष्टि की कि वे अपना कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहेंगे जो 2027 में पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा, "आपने मुझे पांच साल के लिए जनादेश दिया है और मैं अंत तक इसका पालन करूंगा."

10 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि नई सरकार में विभिन्न दलों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए जो इसमें भाग लेने के लिए तैयार हों या कम से कम इसकी निंदा न करने पर सहमत हों. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इन परामर्शों का नेतृत्व करना होगा और आपकी सेवा में एक सख्त सरकार बनानी होगी. उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कौन से दल होंगे. इस बीच, मैक्रों ने बार्नियर और उनकी सरकार से नई सरकार बनने तक कार्यवाहक पीएम के पद पर बने रहने को कहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप को लगा एक और झटका, फ्रांस की इस दिग्गज कंपनी ने नए इन्वेस्टमेंट पर लगाई रोक

ले पेरिसियन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मैक्रों ने गुरुवार को फ्रेंकोइस बायरू के साथ लंच किया, जिसका नाम फ्रांसीसी मीडिया द्वारा बार्नियर के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में लिया जा रहा है. बायरू के एक सहयोगी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement