फ्रांस में एक बार फिर जगह जगह हिंसा दिख रही है. लोगों में इतना गुस्सा है कि उन्होंने इमारतों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. लोगों का ये आक्रोश पुलिस को लेकर है. वो गुस्सा निकालने के लिए पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. कई जगह तो लोगों ने पुलिस पर पटाखे तक छोड़े हैं. इन घटनाओं में 200 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इस वक्त सोशल मीडिया फ्रांस में जारी आगजनी से जुड़े वीडियो और तस्वीरों से भरा हुआ है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बार बार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. लेकिन लोग अब सरकार की बात सुनने को तैयार नहीं हैं.
मामला ये है कि पेरिस में एक पुलिस अधिकारी ने 17 साल के लड़के नाहेल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से ये पूरा देश हिल गया. शहरों में हिंसा को रोकने के लिए तरह तरह के उपाय अपनाए जा रहे हैं. हर जगह पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. पेरिस के दक्षिणपश्चिमी उपनगर क्लामार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर बताया कि उसने गुरुवार को कर्फ्यू लगा दिया है. उसने कहा कि कर्फ्यू गुरुवार से लेकर सोमवार तक जारी रहेगा. इसका समय रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक का है.
‼️Moscow, Russia?
— Spetsnaℤ 007 🇷🇺 (@Alex_Oloyede2) June 29, 2023
Ohh no my friends, this is Paris, France. Where 'freedom' fighters try to take the capital from Macron the dictator. pic.twitter.com/1FiEsLpfM0
हाथों में मशाल लेकर निकली मां
मृतक लड़के की मां के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वो अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए हाथों में मशाल लेकर निकली हैं. बड़ी संख्या में लोग उनके साथ हैं. सभी नाहेल को न्याय दिलाने के लिए नारे लगा रहे हैं. कई वीडियो में नाहेल की मां रोती हुई भी नजर आईं. उन्होंने बताया कि मौत वाले दिन उनकी अपने बेटे से क्या बातचीत हुई थी.
नाहेल की मां ने बताया है कि उनके बेटे ने उनसे आखिरी बार कौन से शब्द कहे. उन्होंने कहा, 'सुबह के वक्त, उसने मुझे किस किया, और कहा, मां मैं आपसे प्यार करता हूं और मैंने उससे कहा कि मैं भी तुमसे प्यार करती हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'उसे अपनी मां की जरूरत थी.'
The Mother of Nahel Is Greeted by Protestors in Nanterre, Paris
— Wa Bo Mma 🛡️ (He~Him)🇷🇺 (@Loved_By_Him1) June 29, 2023
The crowd chants "justice for Nahel!"#France #Nanterre #Paris pic.twitter.com/GDWGxZ8u4Z
मंगलवार को हुई थी हत्या
नाहेल की मंगलवार को ट्रैफिक जांच के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के चलते लोगों में काफी गुस्सा है. मामले में नैनटेरे के अभियोजक पास्कल प्राचे का कहना है कि शुरुआती जांच में ये पता चला है कि 'हथियार के कानूनी उपयोग की शर्तों को पूरा नहीं किया गया है.' ऐसी जानकारी है कि हजारों की तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 400 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें आधे से ज्यादा गिरफ्तारी पैरिस में हुई हैं. वहीं 200 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. लोगों ने स्कूल, टाउन हॉल्स और पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है. जवाब में पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले, ग्रेनेड और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.
राष्ट्रपति ने की आपातकालीन बैठक
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक की शुरुआत में कहा, ‘ये कार्य पूरी तरह अनुचित है.’ राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि ये हत्या ‘माफी के योग्य नहीं’ है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. मैक्रों ने बुधवार को कहा, ‘किसी भी युवा शख्स की मौत को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.’
ये घटना नैनटेरे में हुई है. यहां भी लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. उन्होंने पुलिस पर पथराव किया है. मंगलवार को हुई घटना के बाद से देश में अभी तक हिंसा भड़की हुई है. आम जनता में कितने लोग घायल हुए हैं, इसके लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. गृह मंत्री गेराल्ड डरमानिन ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को 40,000 अधिकारी तैनात रहेंगे. इनमें 5000 अकेले पेरिस क्षेत्र में होंगे. उन्होंने कहा कि इसे हत्या का मामला माना गया है. जांच हो रही है.
आरोपी की तरफ से क्या कहा गया?
आरोपी पुलिसकर्मी के वकील लॉरैंट फ्रैंक लिएनार्ड ने कहा कि अधिकारी ने अपने किए के लिए माफी मांगी है. उन्हें उस वक्त जो ठीक लगा उन्होंने वही किया. उन्होंने कहा, ‘वो लोगों को मारने के लिए सुबह नहीं उठते हैं. वो वाकई में उसे नहीं मारना चाहते थे.’ अधिकारी का नाम अभी जारी नहीं किया गया है.
POLICE Officer kill teen driver (17yo): if you had stopped at the police stop sign, maybe that wouldn't have happened🫤?#france #macron #europe #gun #kill #police #PoliceBrutality #teen #blood #car #driver #nanterre pic.twitter.com/mZigk7supR
— Gabriel.emme🇮🇹 (@GaGabriel2899) June 29, 2023
नैनटेरे के अभियोजक पास्कल प्राचे ने कहा कि अधिकारियों ने नाहेल को रोकने की कोशिश इसलिए की थी क्योंकि उन्हें लगा कि वो ड्राइविंग करने के लिए अभी बहुत छोटा है. वो बस लेन में पॉलिश लाइसेंस प्लेट्स के साथ मर्सीडीज चला रहा था.
उसने खुद को रोके जाने के डर से कथित तौर पर रेड लाइट का उल्लंघन किया और फिर ट्रैफिक में फंस गया. मामले में शामिल दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी बंदूक उस पर इसलिए तान दी ताकि वो भाग न सके. जिस अधिकारी ने बंदूक का ट्रिगर दबाया, उसने कहा कि उसे इस बात का डर था कि उसे, उसके साथी या किसी और को कार से टक्कर न मार दी जाए.
घटना को नस्लवाद से जोड़ रहे ग्रुप्स
नाहेल के परिवार ने भी अभी अपने बेटे का सरनेम जारी नहीं किया है. न ही उन्होंने इस घटना को नस्लवाद से जोड़ा है और न ही नाहेल को लेकर अधिक जानकारी साझा की है. हालांकि प्रदर्शन आयोजित करने वाले ग्रुप्स इस घटना को नस्लवाद से जोड़ रहे हैं.
ऐसे ही एक ग्रुप एसओएस रेसिज्म के हेड डॉमिनिक सोपो ने कहा, ‘हमें अभी ये कहने से और आगे बढ़ने की जरूरत है कि चीजों को शांत करने की आवश्यकता है. यहां मामला ये है कि हमें ऐसा क्या करना होगा, जब हमारे पास अगर कोई पुलिस बल हो तो वो अश्वेतों और अरबों को देखते ही उन पर चिल्लाएं नहीं, उनके खिलाफ नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल न करें और कुछ मामलों में, उनके सिर में गोली न मारें.’
हिंसा की ये आग पड़ोसी देश बेल्जियम तक पहुंच गई है. यहां ब्रजेल्स में फ्रांस की गोलीबारी वाली इस घटना को लेकर लोगों के बीच हाथापाई हो गई. जिसके बाद करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ज्यादातर आगजनी को नियंत्रित कर लिया गया है. और कम से कम एक कार जलाई गई थी.