फ्रांस के शहर ओर्लियन्स में पुलिस व सैन्य अधिकारियों पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. इस मामले में दो संभावित हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है.
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड कैजेनेयुवे के हवाले से कहा, 'ओर्लियन्स इलाके में राज्य के सुरक्षाबलों के प्रतिनिधियों को निशाना बनाने के लिए हमले की साजिश रची गई थी. इस साजिश को पिछले सप्ताह डीजीएसआई (देश की आंतरिक खुफिया एजेंसी) ने नाकाम कर दिया.
गृहमंत्री ने कहा कि हमले की साजिश रचने के आरोप में दो फ्रांसीसी युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी उम्र 20 व 24 साल है. उनके अनुसार, दोनों संदिग्धों के अन्य फ्रांसीसी नागरिक के संपर्क में होने की आशंका है, जो इस वक्त सीरिया में है, जहां वह संभवत: हमले की साजिश रच रहा है.
बर्नार्ड ने कहा, 'जांच में इसकी पड़ताल की जाएगी कि उसने इनको (दोनों हमलावरों को) सैनिकों व पुलिस पर हमले करने का आदेश दिया था या नहीं.' राजधानी पेरिस में इस माह की शुरुआत में आतंकी गोलीबारी में 130 लोग मारे गए थे. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी.
-इनपुट IANS