प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस की कंपनियों को तेजी से वृद्धि दर्ज कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रौद्योगिकी के लिए धन लगाने को आमंत्रित करने के बीच फ्रांस ने भारत में 2 अरब यूरो (लगभग 1 अरब डॉलर) का निवेश करने की घोषणा की.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने सीईओ फोरम में घोषणा की कि फ्रांस, भारत में दो अरब यूरो निवेश करेगा. बहरहाल, फ्रांस के निवेशकों को आमंत्रित करते हुए मोदी ने कहा, ‘भारत से बड़ा कोई अन्य बाजार नहीं है. यह पिछले छह महीने में तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था हो गई है. वर्ल्ड बैंक, मूडी जैसी अन्य एजेंसियों ने एक स्वर से कहा है कि भारत सबसे तेज गति से बढ़ता राष्ट्र है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ऐसा देश पाना दुर्लभ है जहां सरकार विकास को प्रतिबद्ध हो साथ ही आबादी का लाभ भी हो. निवेशक आमतौर पर बौद्धिक संपदा की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. केवल भारत जैसा लोकतंत्र ही इसकी गारंटी दे सकता है.’
सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए ओलोंद ने कहा, ‘हम फ्रांस की कंपनियों के जरिए भारत में सतत विकास के लिए 2 अरब यूरो का सहयोग देने को तैयार हैं.’ उन्होंने कहा कि फ्रांस, भारत में रेलवे जैसे शहरी आधारभूत ढांचे के विकास, रक्षा और परमाणु क्षेत्र में सहयोगी बनेगा.
इनपुट भाषा से