scorecardresearch
 

फ्रांस में मनोरोगी ने 3 छात्रों को कार से कुचला, 2 की हालत गंभीर

टूलूज के प्रोसिक्यूटर पियरे येवेस कोलेलियू ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उसने इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तीन छात्र इस हमले में घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
कार अटैक
कार अटैक

Advertisement

फ्रांस के शहर टूलूज में तीन छात्रों को एक कार चालक ने रौंद दिया. इनमें से दो छात्रों की हालत गंभीर है. फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार यह काम एक मानसिक रोगी का है. पुलिस इंचार्ज के अनुसार कार ने एक स्टूडेंट्स के ग्रुप को टक्कर मार दी थी.

टूलूज के प्रोसिक्यूटर पियरे येवेस कोलेलियू ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उसने इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तीन छात्र इस हमले में घायल हो गए हैं. यह हमला सिटी ऑफ ब्लेगनेक के यूनिवर्स‍िटी कैंपस के पास हुआ. ड्राइवर ने घटना को खुद अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. ऐसे में मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस केस से जुड़े सभी पहलूओं पर विचार कर रही है. इसके साथ ही फ्रांस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने फ्रांस के मार्सिले स्टेशन पर एक शख्स ने चाकू घोंपकर दो लोगों की हत्या कर दी थी. स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा बल ने हमलावर को गोलियों से भून दिया था. इस हमले के पीछे पुलिस को आंतकी संगठन का हाथ होने का शक था.

वहीं पिछले साल फ्रांस के नीस में बासटील डे के जश्न के दौरान एक शख्स विस्फोटकों से लदे ट्रक को भीड़ में ले जा घुसा था. इस घटना में 84 लोगों की मौत हो गई थी. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस ट्रक हमले को आतंकवादी हमला करार दिया था .

Advertisement
Advertisement