इस साल का फिजिक्स का नोबल प्राइज फ्रैंकोइस एंगलर्ट और पीटर हिग्स को दिया गया है. मंगलवार को नोबल प्राइज कमेटी ने इसका ऐलान किया.ये दोनों वैज्ञानिक गॉड पार्टिकल की खोज से संबंधित महाप्रयोग से जुड़े हुए हैं.नोबल प्राइज के विजेताओं को एक मेडल. डिप्लोमा सर्टिफिकेट और लगभग 7 करोड़ 72 लाख रुपये मिलते हैं.
नोबल प्राइज कमेटी के मुताबिक इन दोनों वैज्ञानिकों ने उस कार्यविधि को खोजा, जिसके जरिए गॉड पार्टिकल की उत्पत्ति समझने के लिए जरूरी प्रयोग किए जा सकते थे.इसी ढंग से प्रयोग कर सीईआरएन के विशाल हेड्रॉन कोलाइडर से मौलिक कण की खोज की गई.