scorecardresearch
 

333 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई साइकिल, तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड

फ्रांस के फ्रैंकोइस गिस्सी ने नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए एक ऐसी साइकिल की सवारी की, जो महज 4.8 सेकेंड में 333 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति हासिल कर लेती है. गिजमैग पत्रिका के अनुसार इस साइकिल को गिस्सी के दोस्त आर्नोल्ड नेराकर ने बनाई है. इसे गति देने के लिए रॉकेट के तीन इंजन लगाए गए. साथ ही ईंधन के रूप में हाईड्रोजन पराक्साइड का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
X
Francois Gissy
Francois Gissy

फ्रांस के फ्रैंकोइस गिस्सी ने नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए एक ऐसी साइकिल की सवारी की, जो महज 4.8 सेकेंड में 333 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति हासिल कर लेती है. गिजमैग पत्रिका के अनुसार इस साइकिल को गिस्सी के दोस्त आर्नोल्ड नेराकर ने बनाई है. इसे गति देने के लिए रॉकेट के तीन इंजन लगाए गए. साथ ही ईंधन के रूप में हाईड्रोजन पराक्साइड का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

दो हैंडल वाली इस साइकिल पर कोई सीट नहीं लगी है.

साइकिल की जांच के लिए गिस्सी ने 503-हॉर्सपॉवर वाली फेरारी एफ-430 स्कूडिएरा के साथ रेस की. नतीचे चौंकाने वाले रहे और आश्चर्यजनक रूप से साइकिल ने किसी गोली की तरह निकलते हुए फेरारी को बहुत पीछे छोड़ दी.

इसके साथ ही गिस्सी ने पिछले साल नवंबर में 285 किलोमीटर प्रति घंटे के अपने ही पुराने रिकार्ड को भी तोड़ दिया.

गिस्सी ने कहा, 'साइकिलों को लेकर मेरे दिल में एक विशेष लगाव है. मेरी उम्र जब और बढ़ जाएगी तब शायद मैं मोटरसाइकल के बारे में सोचूं.'

गिस्सी अब उस साइकिल के निर्माण के लिए प्रायोजक तलाश रहे हैं, जो दो सेकेंड में 400 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति हासिल कर सके.

333 KM की रफ्तार से साइकिल दौड़ाते गिस्सी को देखिए

Advertisement

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement